पैर फिसलने के बाद 2 बच्चों के साथ नीचे गिरी महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन: वीडियो में देखिए कैसे तीनों बच गए ज़िंदा

बाढ़ में महिला के ऊपर से निकली ट्रेन (चित्र साभार: Wikipedia & Video Grab)

बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला और उसके दो बच्चों की जान एक ट्रेन हादसे में जाते-जाते बची। महिला ट्रेन के नीचे आ गई और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई लेकिन वह जीवित बच गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

जानकारी के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना के एक स्टेशन ‘बाढ़’ पर एक महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ पहुँची। महिला को अपने परिवार सहित बाढ़ से दिल्ली की यात्रा करनी थी। इसके लिए महिला के पति ने भागलपुर से दिल्ली के आनंद विहार तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में शयनयान कोच में आरक्षण करवाया था।

महिला को अपने पति के साथ यह ट्रेन बाढ़ के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से पकड़नी थी। हालाँकि, ट्रेन के आने के समय प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ हो गई। इस कारण से ट्रेन में अधिक संख्या में चढ़ने वालों की भीड़ बढ़ गई।

जब महिला ने अपने दो बच्चों समेत ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच के खाली जगह में गिर गई। उसके साथ उसके दोनों बच्चे भी नीचे पटरी पर गिर गए। हालाँकि, महिला का पति ट्रेन में सामान लेकर चढ़ चुका था।

महिला के गिरने के फ़ौरन बाद ही विक्रमशिला एक्सप्रेस धीमे धीमे बढ़ने लगी। इसको देखकर लोग हल्ला मचाने लगे। महिला का पति भी अपनी पत्नी को नीचे गिरा देखकर ट्रेन से बाहर कूद आया। हालाँकि, महिला ने ट्रेन के गुजरने के दौरान खुद को सुरक्षित कर लिया और उसके नीचे बच्चों के साथ चुपचाप पड़ी रही।

इसी तरह देखते देखते पूरी ट्रेन महिला के ऊपर से निकल गई लेकिन उसके चुपचाप पड़े रहने के कारण उसे कोई चोट नहीं आई। ट्रेन के निकल जाने के बाद महिला और उसके बच्चों को उठाकर रेलवे पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसका भर्ती करवाया गया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया