दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने जोर-शोर से चुनावी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि आप की सरकार बनते ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
बुधवार (18 दिसंबर 2024) को इस योजना की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बुजुर्गों का सम्मान करती है और उन्हें हर तरह की मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के तहत 60 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
केजरीवाल ने कहा, “हमारी सरकार अमीर और गरीब में कोई भेद नहीं करेगी। सभी को समान इलाज मिलेगा। आप सरकार बनते ही बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा और आई कार्ड जारी किए जाएँगे।” इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि चुनाव में बुजुर्ग आम आदमी पार्टी का समर्थन करें।
दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी। दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ़्त होगा। ये केजरीवाल की गारंटी है। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/B5sAh1Ciqs
— AAP (@AamAadmiParty) December 18, 2024
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य दिल्ली के बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए 2100 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की थी।