Monday, December 23, 2024

प्यार, वीडियो कॉल और 4 मर्डर: अमेठी हत्याकांड की कहानी

अमेठी के शिवरतन गंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते एक शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के पीछे आरोपित चंदन वर्मा का नाम सामने आया है, जिसका मृतक शिक्षक की पत्नी पूनम से अफेयर चल रहा था। वो दोनों वीडियो कॉल पर भी लगातार बात करते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंदन वर्मा ने रायबरेली से बुलेट पर आकर पहले अहोरवा भवानी धाम में दर्शन किए, फिर शिक्षक सुनील कुमार के घर पहुँचकर दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खुला, उसने 32 बोर की अवैध पिस्टल से पूरे परिवार पर गोलियाँ बरसा दीं। वारदात के बाद चंदन खुद को भी मारने की योजना बना रहा था, लेकिन बाद में फरार हो गया। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और किसी अज्ञात जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस जाँच में खुलासा हुआ है कि चंदन ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाँच हत्याओं की चेतावनी दी थी।

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने कई तस्वीरें और चैट बरामद की हैं, जो इस प्रेम प्रसंग की पुष्टि करती हैं। चंदन और पूनम का यह रिश्ता शादी से पहले से चल रहा था। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है, और जल्द ही इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।