Tuesday, October 22, 2024

194 नक्सली ढेर, 801 गिरफ्तार, 742 का सरेंडर… अमित शाह ने दिया रिपोर्ट कार्ड

गृहमंत्री अमित शाह ने आज नक्सली प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और विकास कार्यों की समीक्षा की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नक्सल इलाकों में अब अंतिम प्रहार किया जाएगा और 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा होगा।

उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी और कहा, “जनवरी से अब तक 194 नक्सली मारे गए हैं, 801 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और 742 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मैं नक्सलवाद से जुड़े सभी युवाओं से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की अपील करता हूँ…।”

उन्होंने कहा, “मैं दोबारा नक्सलियों से अपील करता हूँ हथियार छोड़िए और मुख्यधारा से जुड़िए। राज्यों में हमने राज्य पुलिस और ज्वाइंट टास्क फोर्स गठित की है, लेकिन इसकी हेरारकी पर भी काम करना है। नक्सली ऑपरेशन के लिए आज 12 हेलीकाप्टर, 6 बीएसएफ के और 6 एयरफोर्स के जवानों को बचाने के लिए तैनात हैं।”