कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसी दौरान बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के सुपर-फैन टाइगर रॉबी को किसी ने कूट दिया। दर्द से कराहते ‘टाइगर’ का वीडियो वायरल हो रहा है।
VIDEO | Bangladesh cricket team's 'super fan' Tiger Roby was allegedly beaten up by some people during the India-Bangladesh second Test match being played at Kanpur's Green Park stadium. He was taken to hospital by the police. More details are awaited.#INDvsBAN #INDvsBANTEST… pic.twitter.com/n4BXfKZhgy
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में भीड़ ने टाइगर रॉबी के हाथ से बांग्लादेशी झंडा भी छीन कर फेंक दिया। वायरल वीडियो में पुलिस को उसे हाथ में लाद कर बाहर लाते देखा जा सकता है। वो पुलिस को अपने कमर की ओर इशारा करके बता रहा है कि मार कहाँ पड़ी है।
मैच में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले दिन बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण खराब लाइट की वजह से खेल रोकना पड़ा।
#WATCH | Uttar Pradesh: Members of VHP demonstrated in Kanpur earlier today over Team India's Test Match with Bangladesh. They are protesting the scheduling of the match in wake of the attacks on Hindus and other minorities in Bangladesh recently. pic.twitter.com/IpoO9ZxxTk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2024
आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने कानपुर में टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इसका विरोध किया था। उनका कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ जो अमानवीय बर्बरता की जा रही है, उसको देखते हुए क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए था।