Thursday, December 5, 2024

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पप्पू यादव को धमकाने वाला निकला बिहार का ही रामबाबू, कहा था- माफी नहीं माँगी तो मारकर ही लेंगे दम

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान रामबाबू राय के तौर पर हुई है। वह आरा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे सोमवार (2 दिसंबर 2024) को गिरफ्तार किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए आरोपित की पहचान रामेश्वर यादव के बेटे रामबाबू राय के तौर पर की जो आरा जिले के डुमरिया शाहपुर का रहने वाला है।

1 दिसंबर को पप्पू यादव के सेक्रेटरी को 13 सेकेंड का एक वीडियो मिला था। इस वीडियो में युवक खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताकर 5 से 6 दिनों के में पप्पू यादव की हत्या की धमकी दे रहा था। उसने कहा था, “पप्पू यादव से कहिए कि लॉरेंस साहब से माफी माँग ले। अगर माफी नहीं माँगेंगे तो हम लोग उनको मारकर ही दम लेंगे। हम जिस मिशन पर आए हैं, उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे।”