Sunday, December 22, 2024

राहुल गाँधी अपने सांसदों के साथ आए, चिल्लाते हुए मेरे साथ बदतमीजी की: ST महिला MP ने राज्यसभा में सुनाया दुखड़ा, सभापति बोले- मेरे पास वे रोती हुई आईं

संसद के बाहर राहुल गाँधी के धक्का-मुक्की करने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नागालैंड से भाजपा की महिला ST सांसद फांगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया है कि मकर द्वार पर प्रदर्शन के दौरान राहुल गाँधी अपने सांसदों के साथ उनके पास आए और बदतमीजी की।

फांगनोन ने कहा कि उन्हें ये तरीका बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा था और वह इसे लेकर असहज भी हो गई थीं। महिला सांसद बोलीं कि विपक्ष के नेता को इस तरह नहीं किया जाना चाहिए। संसद की गरिमा होती है। वह धमकाने के अंदाज में चिल्लाते हुए आए और धक्का दिया। उन्हें देख वह डर भी गई थीं। उन्होंने इस घटना से आहत होकर अपनी शिकायत राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के पास दी।

फांगनोन कोन्याक का शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। इसमें उन्होंने पूरी घटना की जानकारी सभापति को दी है। सभापति ने भी स्वीकार किया है कि महिला सांसद उनके पास रोते हुए आई और शिकायत दी।