Friday, November 15, 2024

जगह-जगह शराब की बोलतें, चारों ओर सिर्फ कचरा… दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद JLN स्टेडियम का हुआ बुरा हाल, खिलाड़ी भी परेशान

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसाँझ के ‘दिल-लुमिनाटी’ टूर के तहत दो दिन के कॉन्सर्ट के बाद भारी गंदगी और नुकसान हुआ है। करीब 40,000 प्रशंसकों ने हर रात कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया, जिसके बाद स्टेडियम में जगह-जगह कचरा, टूटी शराब की बोतलें, प्लास्टिक, बचे हुए खाने के सामान और अन्य गंदगी फैली रही।

दिलजीत दोसाँझ के कॉन्सर्ट की वजह से जेएलएन स्टेडियम में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए ज़रूरी कई उपकरण टूट गए हैं और कुछ को कोने में फेंक दिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन उपकरणों में से कई खिलाड़ियों ने खुद के पैसों से खरीदे थे। अब स्टेडियम को साफ करने और आने वाले इंडियन सुपर लीग (ISL) गेम की तैयारी के लिए 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का ध्यान अभी सफाई और व्यवस्था ठीक करने पर है।