डॉ जावेद अख्तर दिल्ली के जैतपुर इलाके में स्थित एक अस्पताल में काम करते थे। 2 अक्टूबर की रात को गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के पीछे अवैध संबंध का खुलासा हुआ है। डॉ जावेद अख्तर की एक बीवी है, 2 बेटियाँ भी हैं। बावजूद उनका एक नर्स के साथ अवैध संबंध था। सिर्फ यही वजह लेकिन नहीं है मर्डर की। असली कारण है नर्स की एक बेटी। इस बेटी का नाबालिग हत्या आरोपित के साथ प्रेम संबंध बनी हत्या की वजह।
अवैध संबंध वाली नर्स के पति ने ही नाबालिग हत्या आरोपित को डॉक्टर की हत्या के लिए उकसाया। इसके लिए उसने अपनी बेटी के साथ शादी करवाने का लालच भी दिया। पुलिस ने नर्स और उसके पति से भी पूछताछ की है।
#WATCH | Delhi | A doctor named Javed Akhtar was shot dead inside Nima Hospital, Jaitpur under the Kalindi Kunj PS area. As per hospital staff, two boys had come to the hospital with an injury, after dressing they had demanded to meet the doctor and shot him dead once they… pic.twitter.com/OJTkTsl5MJ
— ANI (@ANI) October 3, 2024
आपको बता दें कि 2 नाबालिग ड्रेसिंग करवाने के बहाने अस्पताल में आए थे। ड्रेसिंग करवाने के बाद वो डॉक्टर केबिन में घुस कर गोली मार दी थी।