Monday, December 23, 2024

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पर बिजली विभाग की रेड, साथ में PAC की फोर्स: मीटर में छेड़छाड़ के मिले सबूत, FIR की तैयारी

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर लगे बिजली के मीटर की रीडिंग बिजली विभाग ने ली। इस दौरान भारी संख्या में आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल के जवान तैनात रहे। सांसद के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले हैं। इसको लेकर अब FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि बीते दिनों बिजली विभाग ने सांसद के घर लगे पुराने मीटर को सील करके जाँच के लिए लैब भेजा था। सांसद के घर के बिजली बिल में साल भर का रीडिंग जीरो था। इसके बाद बिजली विभाग ने पुराने मीटर की जगह नया स्मार्ट मीटर लगाया है। उसी नए मीटर का रीडिंग लेने के लिए बिजली विभाग की टीम गुरुवार (19 दिसंबर) को बर्क के घर पहुँची।