Sunday, December 22, 2024

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर लगाया गया बिजली का स्मार्ट मीटर, भारी पुलिस बल की थी मौजूदगी

संभल में बिजली चोरी के बढ़ते मामलों के बीच सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की। जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली का स्मार्ट मीटर नहीं लगा था। अब वहाँ स्मार्ट मीटर लगाया गया है। इस दौरान एएसपी और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

एएसपी ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इतनी पुलिस बल तैनात की गई थी। हालाँकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या यह मामला बिजली चोरी का है, तो उन्होंने इसे बिजली विभाग का विषय बताया।

गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में संभल में बिजली चोरी के 1,250 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पुलिस ने इन पर 5.2 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हाल ही में 90 नई एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें चार मस्जिदों और एक मदरसे में बिजली चोरी के मामले भी शामिल हैं। पिछले दिनों बिजली चोरी के दौरान छापेमारी में एक बंद मंदिर भी मिला, जो 46 सालों से ‘गायब’ था। बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान लगातार तेज हो रहा है।