प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एल्विश यादव की 52.49 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। एल्विश यादव की आयोजित पार्टियों में नशे के तौर सांप के विष के इस्तेमाल, उसमें हुए आर्थिक लेन-देन से जुड़ा है यह मामला। इसी मामले में ED की टीम ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा में छापेमारी की है।
Directorate of Enforcement (ED), Lucknow Zonal Office provisionally attached properties worth Rs. 52.49 Lakhs under the provisions of PMLA, 2002 in the “Wildlife case”. The attached properties are in the form of agriculture land in Bijnor district of Uttar Pradesh and bank… pic.twitter.com/Xq2XYN4AdW
— ANI (@ANI) September 27, 2024
एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया एक वीडियो में संरक्षित प्रजातियों के सांपों का इस्तेमाल किए थे। इसी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। वन्यजीव अधिनियम के पीएमएलए के प्रावधानों के तहत ED ने इनकी संपत्तियाँ जब्त की है।
ED ने बताया कि जब्त की गई संपत्तियाँ उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कृषि भूमि के रूप में है। जबकि बैंक बैलेंस राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया, एल्विश यादव और स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है।
आपको बता दें कि एल्विश यादव को 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि वो रेव पार्टियों में सांप और सांपों के जहर को सप्लाई करते हैं। पुलिस चार्जशीट में बताया गया है कि एल्विश को जब पार्टी आयोजित करनी होती थी और उसे सांपों के जहर की जरूरत होती थी, तो वह अपने साथी विनय को वर्चुअल नंबर से कॉल करता था।