हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतगणना जारी है। पहलवान विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। आठवें चरण की मतगणना के बाद वो बीजेपी के कैंडेडिट योगेश कुमार से 2147 वोटों से आगे निकल गई हैं। सातवें चरण की मतगणना के बाद उन्होंने 37 वोटों की बढ़त बनाने में सफलता पाई थी, हालाँकि वो छठें राउंट तक योगेश कुमार से पीछे चल रही थी। विनेश ने शुरुआत बढ़त के साथ की थी, लेकिन दूसरे ही चरण से योगेश ने बढ़त बना ली थी, जो छठें चरण तक जारी रही।
चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजे आँकड़ों के मुताबिक, आठवें चरण की मतगणना के बाद विनेश फोगट 35,840 वोट पाकर सबसे आगे चल रही हैं, तो दूसरे नंबर पर बीजेपी के योगेश कुमार 2147 वोटों से पीछे हैं, और उन्हें 33,703 वोट मिल चुके हैं।
इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई ने 2 वीडियो जारी किए थे। पहले वीडियो में विनेश एक काउंटिंग सेंटर पर पहुँचती दिख रही हैं, तो दूसरे में वो फोन पर बात करते हुए वापस जाती दिख रही हैं। ये वीडियो तब के हैं, जब वो पीछे चल रही थी।
#WATCH | Haryana: Congress candidate from Julana, Vinesh Phogat arrives at a counting centre in Jind.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
She is currently trailing from Julana Assembly Constituency pic.twitter.com/NgUgH7YvCW
#WATCH | Haryana elections | Congress candidate from Julana, Vinesh Phogat at the counting centre in Jind
— ANI (@ANI) October 8, 2024
She is currently trailing from Julana Assembly constituency pic.twitter.com/OXDeMDBSXR
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है। 4 अक्टूबर 2024 को 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसके नतीजे सामने आ रहे हैं। फिलहाल, 49 सीटों पर बीजेपी आगे हैं, तो कॉन्ग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। ये आँकड़े 12.00 बजे तक के हैं। आगे मतगणना के आगे के आँकड़ों के साथ चुनाव परिणामों में बदलाव भी हो सकते हैं।