Tuesday, October 22, 2024

इजरायली कार्रवाई में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन की मौत

इजरायली सेना ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) की रात को लेबनान की राजधानी बेरूत में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की। सऊदी सूत्रों के अनुसार, इस हमले में हिजबुल्लाह नेता हाशेम सफीद्दीन मारा गया। सफीद्दीन मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की जगह लेने जा रहा था।

पिछले हफ्ते इजरायली हवाई हमले में नसरल्लाह मारा गया था। इजरायली रक्षा बलों ने औपचारिक रूप से सफीद्दीन की मौत की घोषणा नहीं की है, लेकिन अल अरबिया और अल हदथ ने सूत्रों के माध्यम से पुष्टि की है कि शुक्रवार रात को हुए हमलों में हिजबुल्लाह नेता मारा गया।

इजरायल ने हाल के हफ्तों में हिजबुल्लाह के अधिकांश शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर दिया है, क्योंकि वह अपनी उत्तरी सीमा को हिजबुल्लाह के हमलों से सुरक्षित रखना चाहता है। इससे पहले शुक्रवार को हिजबुल्लाह के संचार प्रमुख मोहम्मद राशिद सकाफी इजरायली हमले में मारे गए थे।

दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ आईडीएफ द्वारा एक जमीनी अभियान भी चल रहा है क्योंकि वह अपनी उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह के आक्रमण का मुकाबला करना चाहता है।