मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मूर्तिकार द्वारा माँ दुर्गा की मूर्ति पर बुर्का जैसे कपड़े का उपयोग किए जाने पर हिंदू संगठनों में नाराज़गी फैल गई। यह घटना तब हुई जब पूरे देश में हिंदू समुदाय नवरात्रि का उत्सव मना रहा है। यह घटना 2 अक्टूबर को सामने आई।
यह मामला खजराना पुलिस स्टेशन क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को माँ दुर्गा की मूर्ति पर बुर्का जैसा आपत्तिजनक कपड़ा पहनाए पाया। इसके बाद नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मालवीय नगर इलाके में रहने वाले मूर्तिकार लकी चौहान के चेहरे पर कालिख पोत दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बजरंग दल के नेता लकी रघुवंशी और अन्य कार्यकर्ताओं ने आरोपित मूर्तिकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले में एक बंगाली मूर्तिकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
खजराना पुलिस स्टेशन के टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि मूर्ति लकी चौहान द्वारा बनाई जा रही थी, जो मालवीय नगर का निवासी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।