जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवादी हमला हुआ है। इस बार अखनूर क्षेत्र में भारतीय सेना को निशाना बनाया गया। आतंकवादियों ने भारतीय सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की वो भी तब जब वो शिव मंदिर के पास से गुजर रहा था। घटना सुबह 7:25 की है। इस दौरान करीबन 15 से 20 राउंड फायरिंग किए गए। इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#BreakingNews: Suspected terrorists target #Army vehicle in Jammu and Kashmir's #Akhnoor sector
— Mirror Now (@MirrorNow) October 28, 2024
Search operation underway
Times Network's @deepduttajourno shares more details | @NivedhanaPrabhu pic.twitter.com/QPjOjTm5Vn
हमले के तुरंत बाद, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी और एक बड़े सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की। सुरक्षा बलों ने गाँव और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया ताकि आतंकवादियों का पता लगाया जा सके। सूत्रों के अनुसार, फायरिंग करने वाले आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है, जो संभवतः एक स्थानीय मंदिर के आसपास छिपे हुए हैं।