Sunday, December 22, 2024

J&K के अखनूर में भारतीय सेना की एंबुलेंस पर आतंकी हमला, मंदिर के पास से गुजरते समय बरसाई गई गोलियाँ

जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवादी हमला हुआ है। इस बार अखनूर क्षेत्र में भारतीय सेना को निशाना बनाया गया। आतंकवादियों ने भारतीय सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की वो भी तब जब वो शिव मंदिर के पास से गुजर रहा था। घटना सुबह 7:25 की है। इस दौरान करीबन 15 से 20 राउंड फायरिंग किए गए। इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हमले के तुरंत बाद, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी और एक बड़े सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की। सुरक्षा बलों ने गाँव और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया ताकि आतंकवादियों का पता लगाया जा सके। सूत्रों के अनुसार, फायरिंग करने वाले आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है, जो संभवतः एक स्थानीय मंदिर के आसपास छिपे हुए हैं।