Monday, October 21, 2024

फिरोज खान वाली समिति करवा रही थी गरबा, विरोध के बाद आयोजन रद्द

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक गरबा पंडाल के आयोजन को पुलिस रद्द कर कर दिया। यह कार्रवाई स्थानीय हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद हुई। हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया था कि गरबा आयोजन में फिरोज खान शामिल हैं और इससे लव जिहाद को बढ़ावा मिलेगा।

यह आयोजन इंदौर के गणेश नगर में होना था। यह आयोजन नवरात्र के 10 दिन तक चलना था और इसमें आसपास के लगभग 250 परिवार शामिल होने थे। गरबा आयोजन के लिए पंडाल भी लग चुका था। इस गरबा आयोजन को लेकर बजरंग दल ने आपत्ति जताई और पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

बजरंग दल ने कहा कि इस गरबा के आयोजन से लव जिहाद और अश्लीलता को बढ़ावा मिलेगा। उसके दिए ज्ञापन के आधार पर पुलिस ने इस गरबा पंडाल का आयोजन रोक दिया। पुलिस ने कहा कि इस आयोजन की अनुमति नहीं ली गई थी, यदि को अनुमति के लिए आता है तो आगे कार्यवाही बढ़ाई जाएगी।

वहीं पंडाल आयोजकों ने कहा है कि पहले इसकी अनुमति थी लेकिन बाद में रद्द की गई। जिन फिरोज खान के नाम को लेकर विवाद है, उन्होंने कहा कि यदि किसी को आपत्ति है तो वह पंडाल में प्रवेश नहीं करेंगे। आयोजन समिति में शामिल अन्य हिन्दुओं ने रद्द होने पर आपत्ति जताई है।