Sunday, December 22, 2024

हिन्दू नाबालिग को लेकर भागा इब्राहिम खान, शादी की बात कर कुँए में फेंक कर मारा: पुलिस की जाँच में निकला शादीशुदा, परिवार ने कहा- लव जिहाद हुआ

राजस्थान के नागौर जिले में इब्राहिम खान नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने एक 16 साल की हिन्दू नाबालिग की हत्या कर दी। हिन्दू नाबालिग को इब्राहिम प्रेमजाल में फंसा कर घर से लेकर भागा था और जब उसने शादी की बात कही तो इब्राहिम ने उसे कुँए में धकेल कर मार दिया।

यह घटना नागौर के श्यामसर इलाके में हुई है। इब्राहिम 2 नवम्बर, 2024 को नाबालिग को घर से लेकर भागा था। नाबालिग का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। इब्राहिम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है इब्राहिम का पहले ही निकाह हो चुका है। नाबालिग के साथ रेप और प्रताड़ना की बात भी सामने आई है।

पीड़िता का परिवार आरोप लगा रहा है कि इब्राहिम खान ने उनकी बेटी के साथ लव जिहाद किया है। नागौर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है। सरकार में मंत्री मंजू बाघमार ने भी कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।