Monday, December 23, 2024

रूस के न्यूक्लियर चीफ की बम धमाके में मौत, इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाया गया था विस्फोटक: असिस्टेंट भी मारा गया, रूसी संसद ने कहा- बदला जरूर लिया जाएगा

रूस में हुए एक बम धमाके में रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव की मौत हो गई। ये धमाका एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुआ। जानकारी के अनुसार, जनरल किरिलोव अपार्टमेंट से बाहर निकले थे, उसी वक्त नजदीक में पार्क स्कूटर में धमाका हो गया और किरिलोव के साथ उनका असिस्टेंट भी मारा गया।

रूस की जाँच एजेंसी ने इस मामले की जाँच को शुरू कर दिया है। अभी तक की पड़ताल में पता चला है कि विस्फोट के लिए 200 ग्राम TNT का इस्तेमाल किया गया था। किरिलोव की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि उनकी हत्या का बदला जरूर लिया जाएगा।

बता दें कि किरिलोव को अप्रैल 2017 में न्यूक्लियर फोर्स का चीफ बनाया गया था। इसके अलावा वे रूस के रेडिएशन, केमिकल और जैविक हथियार जैसे विभागों के चीफ भी रह चुके थे।