Monday, December 23, 2024

कॉन्ग्रेस की महिला मंत्री का दावा- KTR के कारण हुआ नागा चैतन्या-सामंथा का तलाक, बोली हिरोइन- अपनी राजनीति में मुझे मत घसीटो

तेलंगाना की कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री सुरेखा कोंडा ने दावा किया है कि KT रामा राव की वजह से अभिनेत्री सामंथा और अभिनेता नागा चैतन्या के बीच तलाक हुआ। KTR तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री K चंद्रशेखर राव के बेटे हैं। कोंडा का दावा है कि KTR की वजह से और भी कई तेलुगु अभिनत्रियों ने जल्द शादी कर ली।

मंत्री सुरेखा कोंडा ने बुधवार (2 अक्टूबर, 2024) को हैदराबाद में रिपोर्टर्स से बात करते हुए KTR पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए। सुरेखा कोंडा ने यह भी कहा कि KTR ने फिल्मों से जुड़े लोगों को नशे की आदत लगाई और उन्हें ब्लैकमेल किया।

सुरेखा कोंडा ने यह भी कहा कि सामंथा को BRS के लोग लगातार निशाना बना रहे थे। सामंथा और चैतन्या का तलाक 2021 में हुआ था। सुरेखा कोंडा के बयान के बाद सामंथा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट की। उन्होंने सुरेखा कोंडा से अपील की कि उनका नाम राजनीति में ना घसीटा जाए।

वहीं KTR ने इस संबंध में कोंडा को कानूनी नोटिस भेज दिया है। सुरेखा कोंडा के बयान का बवाल काफी बढ़ गया है। नागा चैतन्या के पिता और अभिनेता नागर्जुन ने इस सुरेखा कोंडा के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कलाकारों का इस्तेमाल राजनीति के लिए ना किया जाए।