Monday, December 23, 2024

3200 पन्नों की चार्जशीट, पर सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ का नाम नहीं: हाथरस के ‘सत्संग’ में मची थी भगदड़, 121 लोगों की हुई थी मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में जुलाई, 2024 में सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा के कार्यक्रम में हुई भगदड़ मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस चार्जशीट में सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा के नाम का जिक्र नहीं है। उसे आरोपित नहीं बनाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस ने इस भगदड़ में मामले में 3200 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। इस चार्जशीट में 11 लोगों को का नाम है। इन 11 लोगों में देव प्रकाश मधुकर को मुख्य आरोपित बनाया गया है। वह सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा के कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था। आरोपितों में दो महिलाएँ भी शामिल हैं, वर्तमान में वह दोनों जमानत पर हैं।

इस भगदड़ की जाँच के दौरान पुलिस ने 150 लोगों के बयान दर्ज किए और मामले को कोर्ट के सामने रखा। इस मामले में आरोपित बनाए गए लोगो के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, प्राण घातक हमला, गंभीर चोट पहुँचाने और बंधक बनाने जैसी धाराओं के अंतर्गत FIR दर्ज की गई थी। FIR में भी सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा का नाम नहीं शामिल था।

गौरतलब है कि 2 जुलाई, 2024 को हाथरस स्थित एक आश्रम के भीतर सूरजपाल का प्रवचन कार्यक्रम खत्म होने के बाद भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत 121 लोग दब कर मारे गए। इस घटना के बाद स्थानीय थाने के अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया था।