‘AAP विधायक अमानतुल्लाह ने सोशल मीडिया के जरिए CAA पर भड़काई हिंसा’, FIR

अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करने वालों को भड़काने के आरोप में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर सोशल मीडिया हैंडल से आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। गाजियाबाद के एक स्थानीय निवासी ने दिल्ली के ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1209126664824705025?ref_src=twsrc%5Etfw

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस स्टेशन में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है। FIR में कहा गया है कि 18 दिसंबर 2019 को अमानतुल्लाह खान ने मुस्लिम समुदाय को आर्थिक सहायता और नौकरी देने का आश्वासन दिया था। जिसके कारण मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने 20 दिसंबर को हिंसक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। जिसमें दिल्ली समेत देश के अन्य क्षेत्रों में सरकारी और निजी संपत्तियों का नुकसान हुआ।

आरोप लगाया गया है कि AAP विधायक ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से विरोध-प्रदर्शन के दौरान घायल हुए बवालियों को 5 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। इस तरह से उन्होंने एक लोक सेवक होने के बावजूद लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है। गौरतलब है कि जामिया में हिंसा के दौरान जख्मी हुए मिन्हाजुद्दीन को अमानतुल्लाह ने हाल ही में 5 लाख रुपए का चेक दिया था। साथ ही वक्फ बोर्ड में लीगल असिस्टेंट के पद पर नौकरी देने का ऐलान भी किया था। अमानतुल्लाह वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

साथ ही 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा भड़कने से पहले खान पर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है। हालाँकि अमानतुल्लाह खान ने शुक्रवार (दिसंबर 20, 2019) को इस बात से इनकार कर दिया कि उनके भाषण की वजह से हिंसा भड़की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हिंसा में आरएसएस, विहिप और भाजपा के कई नेता शामिल थे। खान ने जामिया के उन छात्रों के समर्थन में भी बात की, जिन्होंने पिछले हफ्ते विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाया था।

जामिया में हुए विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें छात्र हिन्दुओं के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए नजर आए। वीडियो में जामिया के छात्रों को ‘हिन्दुओं से आज़ादी’ के नारे लगाते देखा गया। आरोप है कि केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह खान इस हिंसक भीड़ की अगुवाई कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार (दिसंबर 16, 2019) को दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सिसोदिया और आप विधायक अमानतुल्लाह खान तथा अन्य पार्टी नेताओं ने आपराधिक साजिश रची और जामिया में हिंसा भड़काई।

जामिया दंगों में जो मिन्हाजुद्दीन हुआ घायल, उसे AAP विधायक अमानतुल्लाह ने दिया ₹5 लाख और सरकारी नौकरी

पुलिस ने लगाई बसों में आग: अमानतुल्लाह का बचाव करने के लिए सिसोदिया ने फैलाया झूठ

जामिया में लगे ‘हिंदुओं से आजादी’ के नारे; AAP विधायक अमानतुल्लाह कर रहा था हिंसक भीड़ की अगुवाई

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया