केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियाँ, पुलिस से बहस का वीडियो वायरल

दिल्ली पुलिस के अधिकारी के साथ बहस करते मंत्री इमरान हुसैन

दिल्ली में लॉकडाउन के बीच सरकार के मंत्री ही इसकी धज्जियां उड़ाते नज़र आए। दिल्ली के सदर बाजार का वीडियो सामने आया है, जिसमें अरविन्द केजरीवाल सरकार में मंत्री इमरान हुसैन लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन और पुलिस से झड़प करते दिख रहे हैं। हुसैन बल्लीरामन से विधायक हैं। दरअसल, वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर घूम रहे थे। एसएचओ अशोक कुमार ने जब आपत्ति जताई तो मंत्री आग-बबूला हो गए।

लॉकडाउन में इमरान हुसैन ने की दिल्ली पुलिस से बहस

मंत्री के साथ वहाँ उपस्थित लोगों ने भी पुलिस से बहस की। पुलिस ने जब उनसे कहा कि वो उन्हें अपना काम करने दें तो मंत्री ने कहा कि वो किसी के भी काम में दखलअंदाज़ी नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने भी मंत्री को समझा दिया कि वो मंत्री हैं, अपना काम करें लेकिन पुलिस के काम में दखलंदाज़ी न करें। पुलिस को इस बात से आपत्ति थी कि मंत्री अपने काफ़ी सारे समर्थकों के साथ घूम रहे थे। पुलिस ने उनसे पूछा कि आप कितने लोगों को लेकर घूम रहे हैं?

पुलिस इस मामले में इमरान हुसैन के के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने जा रही है। उनकी पुलिस से नोंकझोंक का वीडियो भी वायरल हो गया, जो सोमवार (अप्रैल 27, 2020) की शाम 6 बजे का है। हुसैन पर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन न करने और पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया जा सकता है। मंत्री जहाँ-जहाँ से गुजर रहे थे, वहाँ लोगों की भी भीड़ लग रही थी। वो दिल्ली सरकार में ‘फूड एंड सिविल सप्लाइज’ विभाग के मंत्री हैं।

https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1254787005155663873?ref_src=twsrc%5Etfw

पहले से ही विवादित रहे हैं इमरान हुसैन

कहा जा रहा है कि मंत्री के साथ 25 लोगों का काफिला था, जिन्हें वो साथ लेकर चल रहे थे। बता दें कि जुलाई 2019 में इमरान हुसैन दिल्ली सरकार के सबसे विवादित चेहरों में से एक हैं। चाँदनी चौक स्थित हौजकाजी के एक मंदिर में पत्थर बरसाने और तोड़ फोड़ करने वाले कट्टरपंथियों को आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन का समर्थन होने की बात सामने आई थी।

इस घटना के दौरान मूर्तियों को विखंडित कर दिया गया था और कट्टरपंथियों ने अल्लाहु अकबर के नारे भी लगाए थे। चश्मदीदों के मुताबिक विधायक हुसैन भी इस सांप्रदायिक भीड़ के समर्थन में मौके पर पहुॅंचे थे। अगस्त 2019 में जब वो विधायक पंकज पुष्कर के साथ राशन दुकानों की जाँच के लिए गए थे तो विधायक के साथ ही मारपीट की ख़बर आई थी। राशन की दुकानवाले और उनके परिजनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया