पुष्पवर्षा से PM मोदी का स्वागत, ‘अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन’ का किया उद्घाटन: ‘रामपथ’ पर मेगा रोड शो, इन 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो साभार : X_ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुँचे, जहाँ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोडशो किया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अत्याधुनिक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया और फिर उन्होंने 2 अमृत भारत के साथ ही 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 दिसंबर 2023) को अयोध्या पहुँचे। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही होना है, वहाँ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक ‘रामपथ’ पर उन्होंने मेगा रोड शो किया।

इस रोडशो के दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों ने फूल बरसाए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी का अभिवादन किया।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन के साथ ही नई सुविधाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इसमें तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा जैसी सभी आधुनिक सुविधाएँ हैं। पूजा की ज़रूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, बच्चों की देखभाल के कमरे, प्रतीक्षालय – ये सब बनाए गए हैं। स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ है।

वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से 2 अमृत भारत ट्रेनों और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने जिन अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें से एक अमृृत भारत ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल वाया अयोध्या और दूसरी मालदा टाउन से एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस, बेंगलुरू तक चलेगी। वहीं, छह वंदे भारत ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवीकटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरू कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलुरू-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से तीन सप्ताह पहले ही अयोध्या पहुँचे हैं और विकास कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया