राजद MLC ने दारू को बताया भगवान, ज़हरीली शराब से हुई मौतों पर बोले – जीना-मरना चलता रहता है

बिहार में जहरीली शराब से मौत पर बोले RJD नेता: जीना-मरना चलता रहता है (फोटो साभार: Navbharat Times

बिहार में शराब बंदी के बाद आए दिन शराब की तस्करी से लेकर जहरीली शराब के कारण लोगों की मौत की खबरें आती रहतीं हैं। राज्य में शराबबंदी को लेकर लंबे समय से विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा है। हालाँकि, अब महागठबंधन में शामिल राजद (RJD) नेता और एमएलसी रामबली चन्द्रवंशी (MLC Rambali Chandravanshi) ने शराब की तुलना भगवान से करते हुए कहा है कि बिहार में हर जगह शराब मिलती है, दिखती कहीं नहीं। उनके इस बयान से बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामबली चंद्रवंशी बिहार के कुढ़नी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसंपर्क कर पटना लौट रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे वैशाली जिले महनार में जहरीली शराब से हुई मौत पर सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मरना-जीना चलता रहता है, बिहार के लोग शराबबंदी के लिए अभी तैयार नहीं हैं।”

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार में शराब भगवान की तरह है, दिखती कहीं नहीं है, लेकिन मिलती सब जगह है। उन्होंने दावा किया कि लोग शराब के अलावा अन्य कारणों से भी मरते हैं। यही नहीं कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा है कि शराब से मौत चुनाव का मुद्दा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, महँगाई जैसे कई अन्य मुद्दे भी होते हैं।

गौरतलब है कि बिहार सरकार में सहयोगी दलों (महागठबंधन) के कई नेता बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठा चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में आने से पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शराबबंदी पर सवालिया निशान लगाए थे। तेजस्वी ने कहा था, “बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। ड्रोन, हेलिकॉप्टर एवं स्पेशल प्लान और प्लेन से भी शराब खोजने की नौटंकी हो रही है लेकिन यहाँ शराबी आसानी से मुख्यमंत्री जी की सभाओं में जश्न मनाते है।”

वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि अगर बिहार में शराब की बिक्री बंद हो जाती है तो इसकी खपत भी बंद हो जाएगी। शराबबंदी कभी भी इसलिए सफल नहीं हो सकती क्योंकि सरकार चाहती है। बिहार में शराबबंदी सफल नहीं हुई, लेकिन इससे समाज को लाभ जरूर हुआ है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया