कोरोना संक्रमित हुए कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, कुछ ही देर पहले लगाया था वैक्सीन को लेकर भेदभाव का आरोप

द क्विंट ने किया कोरोना महामारी के दौरान राहुल को क्रेडिट देने के लिए मैदान तैयार! (फाइल फोटो)

कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। 50 वर्षीय कॉन्ग्रेस नेता ने खुद ट्वीट कर के ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “हल्का लक्षण आने के बाद मैंने टेस्ट कराया, जिसमें पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूँ। हाल के दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में थे, उन सभी से मेरा आग्रह है कि वो सतर्कता के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।” कॉन्ग्रेस के कई नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1384442319638867969?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल गाँधी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिनकी सलामती के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने प्रार्थना की है। इससे पहले राहुल गाँधी ने आरोप लगाया था कि 18-45 आयु वर्ग के लोगों को सरकार मुफ्त में वैक्सीन नहीं देगी और सारे वैक्सीन दलालों ने खरीद लिए हैं। उन्होंने भारत सरकार पर कोरोना के टीके को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया