मोदी के नाम पर फिर से बँटी कॉन्ग्रेस: 3 बड़े नेताओं के उलट सलमान खुर्शीद का अटपटा बयान

कॉन्ग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)

कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं के बयानों के खिलाफ़ जाकर बयान दिया। खुर्शीद ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके काम में अच्छाई ढूँढना भूसे के ढेर में सुई को ढूँढने जैसा है। इसके अलावा उन्होंने देश के हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस देश को लेकर बहुत चिंतित है।

खुर्शीद के इस बयान के साथ उल्लेखनीय है कि अभी बीते दिनों कॉन्ग्रेस के नामी नेता कहते नजर आए थे कि अगर प्रधानमत्री कुछ अच्छा करते हैं तो उनके काम की तारीफ़ होनी चाहिए। उनके प्रशासनिक मॉडल में सब कुछ खराब नहीं हो सकता। हमें उनके किए कार्यों को स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि उनकी आलोचना करते रहने से कुछ नहीं होगा।

https://twitter.com/News18Politics/status/1168074623159799808?ref_src=twsrc%5Etfw

खुर्शीद के बयान और कॉन्ग्रेस के अन्य नेताओं बयानों को एक साथ पढ़कर स्पष्ट है एक ही पार्टी में मौजूद नेता अब मोदी के कार्यों पर टिप्पणी करने के कारण बँटने लगे हैं।

जहाँ जयराम रमेश, शशि थरूर और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों के लिए उनकी तारीफ़ होनी चाहिए वहीं खुर्शीद का कहना है उनकी पार्टी के ये नेता सीधे-सीधे जवाब नहीं देना चाहते क्योंकि उससे और भी भ्रम पैदा होगा।

खुर्शीद के अनुसार रमेश और बाकी नेताओं ने वह कहा जो वो कहना चाहते थे। वो कहते हैं, “हम सभी चीजों को उसी हिसाब से देखते हैं जो हमारे लिए सही होता है जैसा कि मैंने कहा, मेरे लिए मोदी के काम में अच्छाई खोजना ‘भूसे के ढेर में सूई खोजने’ जैसा होगा। “

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया