‘अल्लाह की कसम…घर में घुसकर मारूँगा’: सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR, पूर्व IPS ने हिन्दुओं को दी थी धमकी

पूर्व आईपीएस मोहम्मद मुस्तफा नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार हैं (फोटो साभार: ANI)

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly polls) के बीच प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार पूर्व IPS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) हिंदुओं को धमकी देने के मामले में मुसीबत में पड़ गए हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुस्तफा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है।

दरअसल, मुस्तफा की पत्नी मलेरकोटला से कॉन्ग्रेस की उम्मीदवार हैं। वो उन्हीं के समर्थन में जनसभा को आयोजित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने हिंदुओं को धमकी दी थी। उनके इस बयान के बाद बीजेपी समेत विपक्ष ने उनपर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुस्तफा के भाषण की वो क्लिप भी दिखाई। हालाँकि, हिंदुओं को टार्गेट करने के अपने बयान से मुकरते हुए मुस्तफा ने सफाई दी है कि उन्होंने केवल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निसाना बनाया था। क्योंकि उन्होंने उनका पीछा कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

मोहम्मद मुस्तफा का बयान

नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार बने मोहम्मद मुस्तफा पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। वो डीजीपी जैसे अहम पद पर भी रह चुके हैं। 21 जनवरी 2022 को मुस्तफा के हिंदुओं को धमकी देने वाले भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें वो कहते हैं, “अल्लाह की कसम खाकर कहता हूँ कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूँगा। मैं कौमी फौजी हूँ। मैं आरएसएस (RSS) का एजेंट नहीं हूँ, जो डर कर घर में घुस जाऊँगा। अगर इन्होंने दोबारा ऐसी हरकत की, तो खुदा की कसम इनके घर में घुसकर इन्हें मारूँगा। आज मैं इन्हें सिर्फ वॉर्निंग दे रहा हूँ। मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा हूँ, मैं कौम के लिए लड़ रहा हूँ।”

पूर्व आईपीएस अधिकारी के इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर भड़क उठा था। इसी क्रम में एक यूजर ने कॉन्ग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू को टैग करते हुए लिखा था कि ये कॉन्ग्रेस का असली चेहरा है। नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा महोदय, अपनी ज़बान पर लगाम दे और अल्लाह को बदनाम मत कर, नहीं तो रामभक्त वानर सेना लंका दहन करने में देर नहीं लगाती। तेरे जैसे कौम के सिपाहियों को औकात पर लाना जानते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया