‘मैं टोपी पहनूँगा, मेरी बेटी हिजाब पहनेगी…सिर्फ करीम के आगे झुकेंगे’ : UP चुनाव के बीच ओवैसी का आया बयान

असदुद्दीन ओवैसी ( फाइल फोटो, साभार: गूगल)

कर्नाटक के एक शैक्षणिक संस्थान में ड्रेस कोड के बदले हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब पूरी तरह कट्टरपंथी एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम  कर रहा है। हाल में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो ट्वीट की है। इस वीडियो में वह टोपी, दाढ़ी और हिजाब की बातें करते दिखाई दिए।

अपने ट्वीट में ओवैसी ने लिखा, “मैं किसी का ग़ुलाम नहीं हूँ, मैं टोपी भी पहनूँगा और दाढ़ी भी रखूँगा और मेरी बेटी भी हिजाब पहनेगी।” वीडियो में भी ओवैसी को कहते सुना जा सकता है, “आपको दाढ़ी पसंद नहीं है मैं दाढ़ी रखूँगा, मेरे सिर पर टोपी पसंद नहीं है मैं टोपी पहनूँगा, तुम्हें हिजाब पसंद नहीं है कोई नहीं, मेरी बेटी हिजाब पहनेगी। मैं क्या तुम्हारा गुलाम हूँ। मैं क्या तुम्हारा कैदी हूँ। मैं क्या तुम्हारे इशारे पर बैठ जाऊँगा। हम गर्दन झुकाएँगे तो अपने करीम के आगे। दुनिया में रहेंगे तो भारत के संविधान के तहत अपनी शनाख्त को बरकरार रखते हुए जिंदा रहेंगे।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि योगी सरकार और देश के प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक गरीब और मुस्लिम लोगों के हित की जो बात करते हैं, वह सब झूठी और बकवास हैं। उन्होंने खलीलाबाद में भी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन पर जो गोलियाँ बरसाई गईं वह आवाज दबाने के लिए थी।उन्होंने कुछ दिन पहले ये बात भी कही थी, “इंशाअल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी।”

कुछ दिन पहले सामने आई वीडियो में ओवैसी को कहते सुना गया था, “हम अपनी बेटियों को इंशाअल्लाह अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूँगी, तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे। हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज को जाएँगे, डॉक्टर भी बनेंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, एसडीएम भी बनेंगे, बिजनेस मैन भी बनेंगे। एक दिन तुम याद रखना मैं शायद जिंदा न रहूँगा, तुम देखना एक दिन एक बच्ची हिजाब पहनकर इस देश का प्रधानमंत्री बनेगी।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया