Tuesday, November 5, 2024
Homeराजनीति'मेरे 4 बच्चे नहीं होते अगर कॉन्ग्रेस बिल ले आती...' : जनसंख्या नियंत्रण पर...

‘मेरे 4 बच्चे नहीं होते अगर कॉन्ग्रेस बिल ले आती…’ : जनसंख्या नियंत्रण पर बोले रवि किशन, कहा- अब सॉरी फील करता हूँ

रवि किशन कहते हैं, "मेरे चार बच्चे हैं और मैंने उनकी परवरिश की है। उनके परवरिश के टाइम मैंने काफी स्ट्रगल किया। मेरी पत्नी लंबी और छरहरी थी। हर बच्चे के डिलीवरी के बाद वाइफ के शरीर को बिगड़ते हुए देखा। अब जब मैं उनको देखता हूँ तो सॉरी फील करता हूँ।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के संबंध में बड़ा ही रोचक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कॉन्ग्रेस पहले जनसंख्या नियंत्रण बिल लेकर आई होती तो वह चार बच्चे नहीं करते। उन्होंने कहा की कॉन्ग्रेस ने देश पर लंबे समय तक शासन किया। इस दौरान पार्टी को इसे लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए थी।

रवि किशन ने कहा, “मैं इस कार्यक्रम से निकलकर सीधा पार्लियामेंट में बिल पेश करने जा रहा हूँ।” आजतक के एक कार्यक्रम में रवि किशन से जब यह पूछा जाता है कि उनके चार बच्चे हैं और वह इसे कैसे डिफेंड करेंगे, वीडियो के 20:00 मिनट में उन्हें कहते सुना जा सकता है, ”मेरे चार बच्चे हैं और मैंने उनकी परवरिश की है। उनके परवरिश के टाइम मैंने काफी स्ट्रगल किया। मेरी पत्नी लंबी और छरहरी थी। हर बच्चे के डिलीवरी के बाद वाइफ के शरीर को बिगड़ते हुए देखा। अब जब मैं उनको देखता हूँ तो सॉरी फील करता हूँ।”

इसके बाद एंकर चित्रा त्रिपाठी पूछती हैं कि चाहे जो कुछ भी हो, अब लोग तो यही बोलेंगे कि अपना तो कर लिए और दूसरे को रोक रहे हैं, इसपर रवि किशन कहते हैं, “मेरे 4 बच्चे हैं, ये कोई गलती नहीं है, अगर कॉन्ग्रेस ये बिल लेकर आती, अगर कानून बना होता, तो हम 4 बच्चे नहीं करते। इसके लिए कॉन्ग्रेस दोषी है। उनकी सरकार थी, हम जागरूक नहीं थे। उन्हें इस मामले में गंभीर होना चाहिए था।”

रवि किशन ने आगे कहा, “चीन और अन्य देशों ने जनसंख्या पर नियंत्रण किया। चीजों को सही किया। अगर हम अपने देश के संदर्भ में बात करें तो इस देश को चलाना बड़ी बात है। अगर कॉन्ग्रेस ने आने वाली पीढ़ियों को लेकर सोचा होता, तो हमें जो स्ट्रगल नहीं करना पड़ रहा है वह नहीं करना पड़ता।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश की आबादी 135 करोड़ है और प्रधानमंत्री जी 80 करोड़ की आबादी को कोविड के बाद मुफ्त में अनाज दे रहे हैं। इसके आलावा भी कई सारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुँचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “अब चीजें सही हो रही हैं। देश में फाइटर हेलिकॉप्टर बन रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक किया जा रहा है। हम आईएनएस विक्रांत बना रहे हैं। जीडीपी में हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। कोरिडोर भी बन रहा है तो एम्स भी बन रहा है। प्रभु राम का मंदिर भी बन रहा है तो सड़कें भी बन रही हैं।” इसी बीच जब वहाँ बैठे दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने जब रवि किशन के चार बच्चे होने को गलती बताया तो रवि किशन ने फिर कहा यह गलती नहीं है। इसको गलती नहीं कह सकते हैं। कॉन्ग्रेस अगर बिल लाती तो ऐसा होता ही नहीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आगरा के जिस पार्क से ताजमहल को निहारते थे सैलानी, उसकी 6 बीघा जमीन एक किसान ने ट्रैक्टर से जोत दी; बाड़ लगा प्रवेश...

आगरा के जिस 11 सीढ़ी पार्क से सैलानी सूर्यास्त के समय ताजमहल को निहारते थे, उसके एक बड़े हिस्से को किसान मुन्ना लाल ने ट्रैक्टर से जोत दिया है।

हर निजी संपत्ति ‘सामुदायिक संसाधन’ नहीं, सरकार भी नहीं ले सकती: प्राइवेट प्रॉपर्टी पर सुप्रीम कोर्ट ने खींची नई लक्ष्मण रेखा, जानिए अनुच्छेद 39(B)...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39(B) के तहत सभी निजी संपत्तियों को 'सामुदायिक संसाधन' नहीं माना जा सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -