ट्रेन में भीड़ घटाने के लिए अलग कॉरिडोर, बिजनेस को बढ़ाने और बंदरगाहों को जोड़ने के लिए भी 2 अलग कॉरिडोर: बजट 2024 रेलवे के लिए खास

बजट 2024 पेश करती वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो साभार : संसद टीवी)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (1 फरवरी 2024) को संसद में अंतरिम बजट-2024 पेश किया। इस बजट में रेलवे क्षेत्र को लेकर भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं। इन घोषणाओं से करोड़ों लोगों को फायदा होगा और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। वित्त मंत्री ने बजट में तीन नए रेल कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा की। इन कॉरिडोर के निर्माण से देश के कई हिस्सों को रेल से जोड़ा जाएगा और लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि रेलवे वाले तीन नए रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएँगे। इसके तहत ऊर्जा-खनिज-सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और अधिक पैसेंजर घनत्व वाले कॉरिडोर बनाए जाएँगे। इसके साथ ही पूरे देश में यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा। मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है। माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि भारतीय रेलवे के 40000 सामान्य डिब्बों को वंदे भारत में बदल दिया जाएगा। इससे आम ट्रेनों में यात्रा करने वाले करोड़ों भारतीयों को फायदा होगा। ये नए डिब्बे देश के हर रूट और हर ट्रेन में लगाए जाएँगे।

वित्तमंत्री ने नमो भारत ट्रेनों के विस्तार की बात भी कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेट्रो कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जा रहा है। चूँकि ये बजट अंतरिम बजट है, ऐसे में चुनाव के बाद संसद में रखे जाने वाले अनुपूरक बजट पर अब सबकी निगाहें रहेंगी।

नई संसद में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया गया। ये बजट पूर्ण नहीं, बल्कि अंतरिम है, जो चार माह के लिए है। वित्तमंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने छठीं बार बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने 57 मिनट के भाषण के माध्यम से ये बजट सामने रखा।

बजट 2024 में रेलवे के लिए की गई घोषणाएँ देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। तीन नए रेल कॉरिडोर के निर्माण से देश के विभिन्न हिस्सों के बीच संपर्क बेहतर होगा। इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार से यात्रियों को सुविधा होगी। समय पर चलने वाली ट्रेनों से लोगों की यात्रा में आसानी होगी। इन घोषणाओं से रेलवे का बुनियादी ढाँचा मजबूत होगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया