’20 विधायक हमारी पार्टी में लाओ और CM बन जाओ’: कॉन्ग्रेसी विधायक ने दिया BJP नेता को ऑफर

कॉन्ग्रेस नेता ने दिया गुजरात के उपमुख्यमंत्री को ऑफर

गुजरात में कॉन्ग्रेस के भीतर सत्ता के लालच की लार टपक रही है और वो दिखने भी लगी है। ताजा जानकारी के अनुसार कॉन्ग्रेस के विधायक वीरजी थुम्मार ने सोमवार (मार्च 2, 2020) को गुजरात विधानसभा में उस समय हलचल मचा दी, जब उन्होंने खुलेआम अपने इस ख्वाहिश को जाहिर किया और प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दे डाला।

कॉन्ग्रेस विधायक ने उपमुख्यमंत्री पटेल से कहा कि यदि वे 20 विधायकों के साथ उनकी पार्टी में शामिल हो जाएँ, तो कॉन्ग्रेस उन्हें डिप्टी सीएम से सीएम बना देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्ग्रेस विधायक ने पटेल को सरेआम ये ऑफर देने के बाद इस पर अपनी सफाई भी दी।

उन्होंने कहा मैंने पटेल को अपनी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर ऑफर दिया है। यहाँ बता दें कि पटेल ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा था कि वह अकेले लड़ रहे हैं। जिसको आधार बनाकर थुम्मार ने कहा, “मैंने सदन में नितिन भाई से कहा कि वह अकेले नहीं है। कॉन्ग्रेस उनके साथ है।”

https://twitter.com/DainikH/status/1234706238253830144?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि सदन में जिस समय थुम्मार ने नितिन पटेल को यह ऑफर दिया, उस समय उपमुख्यमंत्री खुद वहाँ मौजूद थे लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बाद में थुम्मार ने पत्रकारों के सामने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह ऑफर अपनी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर दिया है।

कॉन्ग्रेस विधायक ने कहा, “यदि पटेल हमारे साथ आते हैं तो मैं अपनी पार्टी को उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए मनाऊँगा।” साथ ही ये भी कहा कि अगर नितिन पार्टी में आते हैं तो उन्हें पार्टी की विचारधारा माननी होगी।

बता दें कि गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने थुम्मार के बयान को एक शरारत बताया है। उन्होंने कहा है कि कॉन्ग्रेस ने पटेल के बयान की गलत व्याख्या की और अब वह राज्य के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस इस तरह के बयान देकर शरारत कर रही है क्योंकि वे पिछले 27 सालों से सत्ता से बाहर हैं और वापसी करने के लिए बेताब हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया