शाहीनबाग के शूटर और पूर्व AAP नेता कपिल गुर्जर को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता

शाहीन बाग़ में फायरिंग के बाद आम आदमी पार्टी से निकल आया था सम्बन्ध

शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाले पूर्व AAP नेता कपिल गुर्जर के भाजपा ज्वाइन करने की खबरों को लेकर लिबरल्स और विपक्षी दल सोशल मीडिया पर माहौल बना ही रहे थे कि कुछ ही देर बाद एक अन्य खबर में खुलासा हुआ कि भाजपा ने कपिल गुर्जर को पार्टी से निकाल दिया है और उसे पार्टी में जोड़ने के खिलाफ है।

भाजपा की ओर से इस खबर के सम्बन्ध में आधिकारिक बयान भी शेयर कर दिया गया है। जिसमें लिखा है कि कपिल गुर्जर को पार्टी निकाल दिया गया है। वह बसपा से भाजपा में शामिल होने आए कुछ लोगों में से एक था और उन सभी को पार्टी ने लेने से इनकार कर दिया है।

https://twitter.com/payalmehta100/status/1344262471746424832?ref_src=twsrc%5Etfw

‘टाइम्स नाउ’ ने बताया कि भाजपा ने कपिल गुर्जर को पार्टी में लेने से इनकार कर दिया है। पार्टी द्वारा बुधवार (दिसंबर 30, 2020) यह फैसला ऐसे समय में लिया गया, जब तमाम विरोधी दल कपिल गुर्जर को लेकर भाजपा को घेरने का प्रयास कर रहे थे।

https://twitter.com/TimesNow/status/1344258997252026368?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कपिल गुर्जर इस साल की शुरुआत में तब चर्चा में आया था जब दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध प्रदर्शन के दौरान कपिल गुर्जर ने फायरिंग कर दी थी।

आज शाम ही यह चर्चा सामने आई कि कपिल गुर्जर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं और गाजियाबाद के भाजपा अधिकारियों द्वारा पार्टी में उनका स्वागत किया गया।

शाहीन बाग़ से चर्चा में आया था AAP नेता कपिल गुर्जर

दरअसल 1 फरवरी, 2020 को कपिल गुर्जर नाम के एक व्यक्ति ने शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के करीब पहुँचकर तीन हवाई फायर किए थे। इसके बाद वहाँ तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपित को तत्काल हिरासत में ले लिया था। पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपित ने कहा था कि हमारे देश में केवल हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं। इस घटना पर शीघ्र ही प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता संजय सिंह ने केन्द्र की बीजेपी सरकार को इसके लिए दोषी ठहराया था।

अब इसके बाद खुलासे में साफ़ हो गया था कि कपिल गुर्जर कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है बल्कि आम आदमी पार्टी का ही एक नेता है और शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन की साजिश के पीछे आम आदमी पार्टी की ही एक महत्वपूर्ण भूमिका भी नजर आ रही है।

दरअसल, इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच को जाँच के दौरान कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं। जिनको दिल्ली पुलिस ने साझा किया। इन तस्वीरों में कपिल गुर्जर को आप नेता आतिशी और संजय सिंह के साथ देखा गया। वहीं, तस्वीरों में आप नेता आतिशी, संजय सिंह और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कपिल गुर्जर और उनके पिता का स्वागत करते नजर आए। कपिल ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया था कि उसने और उसके पिता ने राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले वर्ष 2019 के शुरुआत में ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया