सिर पर इस्लामी टोपी, कंधे पर हरा गमछा… तबीयत में सुधार होते ही लालू प्रसाद यादव घर से निकलकर सीधे पहुँचे मजार, दुआ पढ़ने का वीडियो वायरल

लालू प्रसाद यादव ने पटना में मजार पर चढ़ाई चादर और पढ़ी दुआ (चित्र साभार- ANI)

दिल्ली से पटना लौटने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शुक्रवार (12 मई 2023) को पहली बार घर से बाहर निकले हैं। इस दौरान उन्होंने पटना हाईकोर्ट के पास मौजूद मजार पर जियारत की। इस दौरान लालू ने वहाँ चादर भी चढ़ाई। इस दौरान लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बजरंग बली भाजपा से नाराज हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने जिस मजार पर दुआ पढ़ी है उसका नाम शहीद सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्ला अलैह है। बताया जा रहा है कि लालू ने यहाँ वतन की तरक्की और बिहार की बेहतरी की दुआ पढ़ी। इस दौरान लालू ने गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने पर बल दिया। जियारत के दौरान लालू यादव ने बाकायदा सिर पर इस्लामी टोपी और कंधे पर हरे रंग का गमछा डाल रखा था। इस जियारत का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें लालू यादव के साथ मुस्लिम समाज के कुछ अन्य लोग दुआ पढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

बताते चलें कि सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद लालू यादव लम्बे समय तक दिल्ली में रुके थे। यहाँ वो अपनी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रुके थे। 28 अप्रैल को लालू दिल्ली से बिहार में पटना स्थित अपने आवास पर पहुँचे थे। यहाँ थोड़ा तबियत ठीक होने के बाद अब लालू 12 मई को पटना स्थित मजार पर पहुँच गए। इस बीच लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी से बजरंग बली नाराज हैं।

तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव ने भी भाजपा को रावण बताया उन्होंने लिखा, “ये होना ही था। बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली। कर्नाटका में बीजेपी,आरएसएस नाम की गंदगी को साफ करने के लिए जनता को बधाई। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया