मंत्रियों से इस तरह सोशल डिस्टें​सिंग निभा रहे PM मोदी, 130 करोड़ जनता को भी कर रहे प्रोत्साहित

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सबसे कारगर उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। यानी एक-दूसरे से दूरी बनाना। फिर चाहे वो घर हो या फिर पब्लिक प्लेस। हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग इस समय मानवता को बचाने के लिए सबसे पहली शर्त है। सरकार लगातार इसके लिए जनता को जागरूक कर रही है और खुद भी इस पर अमल कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी इस पर अमल कर रहे हैं और देश की जनता को भी इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। आज उनकी कैबिनेट बैठक में इसकी झलक दिखी। साथ ही सोशल मीडिया में कई तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पता चलता है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर किस तरह लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल कर रहे हैं। तस्वीरें अलग-अलग जगहों (राज्यों) की हैं। लेकिन इन्हें देखकर अंदाजा लग सकता है कि सरकार की गुहार आमजनों तक पहुँचने लगी है और उन्होंने इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। इसके अलावा अमित शाह ने भी लोगों को इसकी महत्तवता बताने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की फोटो शेयर की है जिसमें पीएम की अपील का अनुपालन किया जा रहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा शेयर की गई बैठक की तस्वीर में सभी मंत्री थोड़ी-थोड़ी दूर पर बैठे देखे जा सकते हैं जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी द्वारा की जा रही है। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने केंद्र सरकार के प्रयासों की तारीफ की।

https://twitter.com/AmitShah/status/1242705007096377347?ref_src=twsrc%5Etfw

अमिताभ बच्चन ने भी इसे लेकर कुछ फोटोज़ ट्वीट की और सोशल डिस्टेंसिग को लेकर दिखाई जा रही गंभीरता पर भारतीयों की तारीफ की। इन तस्वीरों में दुकान के बाहर दूर-दूर खड़े होने के लिए बनाए घेरों में खड़े लोगों की तस्वीर नजर आई।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1242691598468562944?ref_src=twsrc%5Etfw

गुजरात से भी इन निर्देशों का पालन करती जनता की तस्वीर आई और देखा गया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे में खड़े हैं जिन्हें सब्जी की दुकान के बाहर बनाया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1242680656758321154?ref_src=twsrc%5Etfw

जम्मू-कश्मीर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला और लोग सफेद चूने से बने घेरे में बैठे नजर आए।

https://twitter.com/ANI/status/1242676145327239168?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी इस महामारी के समय में लोगों को खाने-पीने की बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाने के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने एक विडियो ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि खाने की आपूर्ति के लिए सरकार क्या इंतजाम कर रही है। उन्होंने लिखा, “खाद्यान्नों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मंदिर हसौद, छत्तीसगढ मे अनाज की लोडिंग कर उसे रेलवे द्वारा भेजा जा रहा है।” उन्होंने बताया, “अपने कर्मचारियों के बल पर रेलवे द्वारा इस प्रकार की गतिविधियां पूरे देश में जारी हैं जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित हो रही हैं।”

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1242697719832932352?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें इस समय देश में कोरोना के 512 मामले आ चुके हैं। इनमें से 40 रिकवर हो गए है जबकि बाकियों का इलाज जारी है। सरकार इस आपदा से निबटने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। इसके तहत कल PM मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोसना की थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया