Saturday, April 27, 2024
Homeराजनीतिउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव: जानिए किस जिले की किन सीटों पर कब होगा...

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव: जानिए किस जिले की किन सीटों पर कब होगा मतदान, 7 चरणों में चुनाव, 10 मार्च को परिणाम

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे। आइए जानते हैं किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान होंगे।

चुनाव आयोग ने पाँच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे। इसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और अंतिम चरण 10 को संपन्न होगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे। आइए जानते हैं किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान होंगे:

प्रथम चरण

प्रदेश में पहले चरण में 10 फरवरी 2022 को गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावाल, पुरकाजी (SC), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, हस्तिनापुर, (SC), किठौर, मेरठ छावनी, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह, धौलाना, हापुड़ (SC), डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (SC), खैर (SC), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास (SC), छाता, मांठ, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (SC), एत्मादपुर, आगरा कैंट (ST), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर और आगरा ग्रामीण (SC) समेत 61 सीटों पर मतदान करवाएँ जाएँगे।

द्वितीय चरण

वहीं द्वितीय चरण के तहत 14 फरवरी को अस्मोलिक, संभली, सुआरी, चमरौ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (SC), धनौरा (SC), नौगवां सादात, गुन्नौरी, अमरोहा, हसनपुर, बिसौली (SC), बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन (SC), गंगोह, नजीबाबाद, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकि, बिलारी, चंदौसी, नगीना (SC), बरहापुरी, धामपुर, नेहतौर (SC), बिजनौर, चांदपुरी, नूरपुर, कंठ, ठाकुरद्वारा, (SC), सहसावन, बिल्सी, बदायूँ, शेखूपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुर, नवाबगंज, फरीदपुर (SC), बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली छावनी, ओंला, कटरा, जलालाबाद, तिलहरो, पवयन (SC), शाहजहाँपुर और दादरौली समेत 56 सीटों पर वोटिंग होगी।

तृतीय चरण

यूपी में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, जसराना, कासगंज, हाथरस (SC), सादाबाद, जसवंतनगर, इटावा, भरथना (SC), सिकंदराराऊ, टूंडला (SC), रसूलाबाद (SC), अकबरपुर-रानिया, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, बिधूना, दिबियापुर, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, रथ (SC), मरहारा, जलेसर (SC), मैनपुरी, भोनगाँव, किशनी (SC), करहली, कायमगंज (SC), छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (SC), औरैया (SC), सिकंदर, भोगनीपुर, बिल्हौर (SC), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, महोबा, शीशमऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी, महाराजपुर, घाटमपुर (SC), माधौगढ़, कालपी, उरई (SC), बबीना, झांसी नगर, मौरानीपुर (SC), गरौठा, ललितपुर, चरखारी, मेहरोनी (SC), हमीरपुर सहित कुल 59 सीटों पर वोट डाले जाएँगे।

चौथा चरण

राज्य में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी 2022 को आयोजित होगा। इसमें बीसलपुर, मोहम्मदी, पीलीभीत, पूरनपुर (SC), बरखेड़ा, महोली, फतेहपुर, सीतापुर, कस्त (SC), पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, सफीपुर (SC), श्री नगर (SC), लहरपुर, बिस्वाणि, धौरहरा, लखीमपुर, हरगांव (SC), सेवाता, महमूदाबाद, खागा (SC), सिधौली (SC), मिश्रिख (SC), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (SC), संड (SC), बांदा, नारायणी (SC), बिलग्राम-मल्लांवान, बालमऊ (एससी), संडीला, मलिहाबाद (SC), हुसैनगंज, बांगरमऊ, मोहान (SC), उन्नाव, आया शाह, भगवंतनगर, पुरवा, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज (SC), हरचंदपुर, रायबरेली, सारेनीक, ऊंचाहार, बछरावां (SC), तिन्दवारी, बबेरू, जहानाबाद, बिन्दकी समेत 62 सीटों पर मतदान होंने हैं।

पाँचवें चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश में पाँचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को आयोजित होगा। इस चरण में तिलोई, कोरांव (SC), सलोन (SC), कैसरगंज, सिराथू, चैल, जगदीशपुर (SC), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुरी, सदर, कर्नलगंज, तरबगंज, लम्भुआ, मनकापुर (SC), कादीपुर (SC), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खासी, बाबागंज (SC), बारा (SC), कुण्ड, मंझनपुर (SC), प्रतापगढ़, जैदपुर (SC), दरियाबाद, विश्वनाथ गंज, नानपर, मतेरा, महासी, पट्टी, रानीगंज, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, फाफामऊ, सोरांव (SC), फूलपुर, प्रतापपुर, श्रावस्ती, महनौं, हंडिया, मेजा, गौर, कराछना, कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, रुदौलीक, हैदरगढ़ (SC), मिल्कीपुर (SC), बीकापुरी, अयोध्या, गोशैनगंज, बल्हा (SC), बहराइच, पयागपुर, भिंग, गोंडा, कटरा बाजार सहित 62 सीटों पर वोट डाले जाएँगे।

छठाँ चरण

छठे चरण का मतदान 58 सीटों पर होगा। इसमें कैम्पियारगंज, बांसडीह, कटेहरी, टांडा, धनघटा (SC), बलरामपुर (SC), अलापुर (SC), जलालपुर, अकबरपुर, बैरिया, गोरखपुर शहर, तुलसीपुर, उतरौला, शोहरतगढ़, बेलथरा रोड (SC), कपिलवस्तु (SC), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बलिया नगर, बस्ती सदर, महादेवा (SC), फेफना, मेंहदावल, खलीलाबाद, फरेंदा, गेनसारी, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (SC), रुद्रपुर, पनियार, पिपराइच, रखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (SC), चौरी-चौरा, बांसगांव (SC), चिल्‍लूपार, खड्ड, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (SC), देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर (SC), बरहज, रसड़ा और सिकंदरपुर शामिल हैं।

सातवाँ चरण

जबकि सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को आयोजित होगा। ये अंतिम चरण है, इसमें दुद्धी (एसटी), मधुबनी, गोपालपुर, मेहनगर (एससी), छनबे (एससी), सागरी, औराई (एससी), मुबारकपुरी, आजमगढ़, मझवानी, निज़ामाबाद, फूलपुर-पवई, भदोही, दीदारगंज, लालगंज (एससी), घोसी, मुहम्मदाबाद- गोहना (एससी), मोहम्मदाबाद, मऊ, बदलापुर, ओबरा (एसटी), शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, अतरौलिया, चुनारी, जमानिया, मुंगड़ा बादशाहपुर, मछलीशहर (एससी), मरियाहु, जाफराबाद, मिर्जापुर, केराकाट (एससी), रॉबर्ट्सगंज, जखानियन (एससी), सैदपुर (एससी), गाजीपुर, घोरावाली, जंगीपुर, ज़हूराबाद, मुगलसराय, सकलडीह, सैयदराजा, चकिया (एससी), पिंडरा, अजगरा (एससी), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी छावनी, सेवापुरी, ज्ञानपुर और मरिहान समेत 56 सीटों पर मतदान होगा।

गौरतलब है कि इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में 29 फीसदी लोग नए वोटर्स हैं। मतलब ये कि ये लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कोरोना सकंट की वजह से इस बार एक घंटे अधिक समय तक वोट डाले जाएँगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe