ये जो आग लगा रहे हैं, कपड़ों से ही पता चल जाता है कि वे कौन हैं: PM मोदी ने दंगाइयों को चेताया

झारखण्ड के दुमका में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा का विरोध करते-करते कॉन्ग्रेस अब सीमा लाँघ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस एक्ट का विरोध कर रहे लोग कौन हैं, ये उनके कपड़ों से ही पता चलता है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस की बात जब नहीं चल रही है तो पार्टी अब आगजनी पर उतर आई है। पीएम मोदी ने कहा- “ये जो लोग आग लगा रहे हैं, टीवी पर उनके दृश्य देखने को मिल रहे हैं। उनके कपड़ों से ही पता चल रहा है कि ये प्रदर्शनकारी कौन हैं?

नागरिकता संशोधन कानून से पड़ोसी देशों से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया। दोनों सदनों से इसके पास होने के साथ ही नॉर्थ-ईस्ट और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आगजनी शुरू हो गई। जुमे की नमाज के बाद मस्जिद से निकली भीड़ ने जगह-जगह पर हिंसा की और सार्वजनिक संपत्ति को तहस-नहस कर दिया। ट्रेनें घंटों रोक कर रखी गईं और हजारों-लाखों यात्रियों को ख़ासी परेशानी हुई। विपक्षी दलों ने भी इस विरोध प्रदर्शन में लगातार हिस्सा लिया।

https://twitter.com/BJP4Jharkhand/status/1206146213432610816?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री ने कॉन्ग्रेस और उसके सहयोगी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो लोग तूफ़ान खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो नॉर्थ-ईस्ट और बंगाल के लोगों का अभिनन्दन करते हैं, क्योंकि उन्होंने हिंसा करने का इरादा रखने वालों को अलग कर दिया है। पीएम ने कहा कि असम और पूर्वोत्तर का हमेशा से देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाला व्यवहार ही रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहा:

“दुनिया के देशों में भारत के ही दूतावास के सामने कभी कोई भारत का व्यक्ति प्रदर्शन करता है? कॉन्ग्रेस द्वारा दुनिया में हिंदुस्तान में बदनाम करने का काम हो रहा है। तब लगता है कि भारत की संसद में नागरिकता कानून में बदलाव का निर्णय सही है। आप हैरान हो जाएँगे, जो काम लंदन में हमेशा पाकिस्तान करता रहता है, पाकिस्तान के पैसों से कुछ बिकाऊ लोग करते रहते हैं, पहली बार वह काम कॉन्ग्रेस ने किया है। इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है? रामजन्मभूमि का निर्णय हुआ, अनुच्छेद 370 का निर्णय हुआ, पाकिस्तान के लोगों ने लंदन में दूतावास के सामने जाकर प्रदर्शन किया, हिंसक वारदातें की थीं।”

प्रधानमंत्री ने विपक्ष को चेताते हुए कहा कि जनता उनकी करतूतें देख रही है और उसका भाजपा में विश्वास और पक्का होते जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद ने नागरिकता क़ानून बनाकर देश को बचा लिया है, ऐसा लोगों के समर्थन से प्रतीत होता है। झारखण्ड के दुमका में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस का अब एक ही ध्येय बचा है- भाजपा का विरोध करो और मोदी को गाली दो। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सभा को सम्बोधित किया।

स्टेशन पर ट्रेन जैसे ही रुकी, जुमे की नमाज़ के बाद 700 लोगों की भीड़ एक मस्जिद से निकली और…

जामिया में मजहबी नारे ‘नारा-ए-तकबीर’, ‘ला इलाहा इल्लल्लाह’ क्यों लग रहे? विरोध तो सरकार का है न?

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया