‘एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे, नहीं थी किसी को कल्पना’: राजनीति के धुरंधर एनसीपी चीफ शरद पवार भी खा गए गच्चा, कहा- उम्मीद थी वो डिप्टी सीएम बनेंगे

'एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे, नहीं थी किसी को कल्पना': शरद पवार भी खा गए गच्चा

शिवसेना (Shiv Sena) के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बीजेपी के समर्थन से महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बने हैं। बीजेपी के शिंदे को सीएम बनाने के फैसले से राज्य की राजनीति के धुरंधर शरद पवार (Sharad Pawar) भी अचंभित हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि एकनाथ शिंदे को सीएम बना दिया जाएगा।

एनसीपी चीफ ने संभावना जताई कि हो सकता है कि बागी विधायकों ने ऐसी इच्छा व्यक्त की हो, जिसे देखते हुए शिंदे को सीएम पद दे दिया गया। ढाई साल तक राज्य में शासन करने वाले महा विकास अघाड़ी गठबंधन के शिल्पकार माने जाने वाले पवार ने कहा कि शिंदे सहित विद्रोही खेमे से डिप्टी सीएम पद की उम्मीद की जा रही थी। उन्होनें कहा, “जो लोग शिंदे के साथ असम गए थे, वे उम्मीद कर रहे थे कि उनका नेता डिप्टी सीएम बनेगा। मुझे लगता है कि शिंदे को भी शीर्ष पद की पेशकश के बारे में पता नहीं था।”

इसके साथ ही पवार ने शिंदे को मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए कहा, “एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई! मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके द्वारा महाराष्ट्र के हितों की रक्षा की जाएगी।”

पवार ने बीजेपी को लेकर कहा, “बीजेपी में दिल्ली या नागपुर से एक बार आदेश आता है और बिना किसी समझौते के इसका पालन किया जाता है।”

शिवसेना के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे पर बोले पवार

पवार ने शिवसेना के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को लेकर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि शिवसेना खत्म हो गई है। पहले भी छगन भुजबल ने बगावत की थी, लेकिन बाद में वे और उनके समर्थक चुनाव हार गए। बाद में नारायण राणे को भी हार का सामना करना पड़ा। शिवसेना को कई विद्रोहों का सामना करना पड़ा है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया