बंगाल में फिर हुई BJP कार्यकर्ता की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव: पार्टी ने कहा- ये प्रजातंत्र की हत्या, जनता देगी जवाब

बंगाल में फिर हुई BJP कार्यकर्ता की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव, नंदीग्राम में भी हुआ था हमला

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हिंसा का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है। राज्य में आज (मार्च 18, 2021) एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की लाश पेड़ से झूलती मिली। मृतक की पहचान विकास नस्कर के रूप में हुई। वह दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर दक्षिण के निवासी थे।

भाजपा की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक, “विकास नस्कर की हत्या हुई है। वह बूथ नंबर 57 का बीजेपी का कार्यकर्ता थे।” भाजपा का कहना है कि यह केवल एक युवक की हत्या नहीं है, ये प्रजातंत्र की हत्या है। बंगाल की जनता इसका जवाब देगी।

https://twitter.com/AshokShrivasta6/status/1372494033206059012?ref_src=twsrc%5Etfw

मालूम हो कि एक तरफ सोनारपुर में विकास पर हमला हुआ, दूसरी ओर नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को जहाँ सोनाचूड़ा रोड शो में शामिल होना था, वहाँ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए और एक बीजेपी कार्यकर्ता के सिर पर लाठी से प्रहार किया गया।

https://twitter.com/dpradhanbjp/status/1372457344089559041?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पूर्व भाटपाड़ा के जगदाल इलाके में बुधवार को अर्जुन सिंह के आवास सह कार्यालय ‘मजदूर भवन’ को निशाना बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में करीब 15 जगहों पर टीएमसी कैडरों ने बम फेंके। सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया।

बंगाल के बाद असम में PM मोदी ने भरी हुंकार

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस के बढ़ते आतंक को बंगाल में देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि इन चुनावों में टीएमसी साफ हो जाएगी। 

वहीं असम में रैली के दौरान अपनी बात रखते हुए उन्होंने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने इस बात पर गौर करवाया कि जैसे आज बंगाल में कॉन्ग्रेस और लेफ्ट साथ हैं। वहीं केरल में दोनों के बीच कुश्ती चल रही है। उन्होंने पूछा कि असम में भी कॉन्ग्रेस किसके भरोसे हैं? उन्हीं लोगों के, जिनसे स्थानीय कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता दशकों से लड़ रहे हैं। अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने असम में हुए विकास कार्यों, वहाँ की संस्कृति पर बात की। साथ ही 5 सालों में हुए कार्यों के बारे में बताया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया