‘मुस्लिम ही अब पार्टी को बचा सकते हैं’: गुजरात के कॉन्ग्रेस उम्मीदवार का वीडियो वायरल, कहा- आपसे BJP ने तीन तलाक और हज सब्सिडी छीन ली, हम आपकी रक्षा करेंगे

कॉन्ग्रेस प्रत्याशी चंदनजी ठाकोर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

गुजरात (Gujarat) में कॉन्ग्रेस (Congress) को अब मुस्लिमों का ही सहारा है। ये हम नहीं, कॉन्ग्रेस के ही नेता कह रहे हैं। सिद्धपुर से पार्टी उम्मीदवार चंदनजी ठाकोर ने एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कॉन्ग्रेस को अब मुस्लिम ही बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) ने मुस्लिमों से तीन तलाक छीन लिया।

वायरल वीडियो में ठाकोर कहते नजर आ रहे हैं, “हमने कुछ नया करने के लिए (भाजपा को) वोट दिया, लेकिन उसने पूरे देश को गड्ढे में धकेल दिया। अगर कोई देश को बचा सकता है तो वह मुस्लिम समुदाय है और अगर कोई कॉन्ग्रेस को बचा सकता है तो केवल मुसलमान ही मुस्लिम ही सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “एनआरसी को लेकर सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी सड़कों पर उतरीं। 18 तरह की पार्टियाँ थीं, लेकिन किसी ने मुस्लिमों का पक्ष नहीं लिया। यह एकमात्र पार्टी है जो देश भर में आपकी रक्षा करती है। इस बीजेपी ने कुछ जगहों पर आपको परेशान किया। इस भाजपा ने तीन तलाक का मुद्दा उठाया और इसे खत्म कर दिया। हज सब्सिडी भी भाजपा ने छीन ली है।”

ठाकोर ने कहा, “तीन तलाक के मुद्दे पर वे सुप्रीम कोर्ट गए और कानून लाया। कॉन्ग्रेस ने आपको हज पर जाने के लिए सब्सिडी दी, लेकिन बीजेपी ने अपनी खराब नीतियों के चलते उसे भी खत्म कर दिया। उन्होंने आपके छोटे व्यवसायों के लिए मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त कर दिया। हालात आपके सामने हैं। हम आपकी रक्षा करेंगे।”

चंदनजी ठाकोर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी शेयर किया है। ठाकोर के इस बयान को सीएम ने मुस्लिम तुष्टिकरण बताया है।

वीडियो को लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “वे खुले तौर पर वोट बैंक कार्ड खेल रहे हैं, क्योंकि वोट बैक के मामले में उन्हें आम आदमी पार्टी, राजेंद्र पाल, गोपाल इटालिया और अन्य से कड़ी प्रतिस्पर्धा है। तुष्टिकरण की प्रतियोगिता चल रही है। इसलिए कॉन्ग्रेस के कुछ नेताओं ने हिंदुओं और हिंदू आस्था का अपमान करना शुरू कर दिया है। यह वही कॉन्ग्रेस पार्टी है, जिसने कहा था कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम समुदाय का है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया