तिहाड़ में चिदंबरम को चाहिए घर का खाना: अदालत में दाखिल की अर्जी

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्रायल कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी में उन्होंने न्यायिक हिरासत में घर का बना खाना खाने की इजाजत मॉंगी है। अर्जी पर सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी। चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1178970289025110016?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि सोमवार को पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम उच्च न्यायालय से किसी भी तरह की राहत पाने में नाकामयाब रहे। अदालत ने इस मामले में उनकी जमानत याचिका खारित करते हुए कहा था कि जाँच अग्रिम चरण में है और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। सीबीआई ने यह कहते हुए चिदंबरम की जमानत का विरोध किया था कि यह एक गंभीर अपराध है और चिदंबरम को इस बात का अहसास है कि उन्हें दोषी ठहराया जा सकता है। ऐसे में चिदंबरम भागने की कोशिश कर सकते हैं।

आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उन पर वित्त मंत्री रहते आईएनएक्स मीडिया ग्रुप को 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में अनियमितता बरततने का आरोप है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया