RSS को ‘निकरवाला’ बोला राहुल गाँधी ने, ‘लिकरवाला’ सुन जनता हुई ‘मस्त’: इस लेटेस्ट Video में है बहुत मजा

राहुल गाँधी के लेटेस्ट Video में है बहुत मजा

राहुल गाँधी एक पैकेज हैं, एंटरटेंमेंट पैकेज… खास कर जब वो बोलते हैं, तो बहुत मजा देते हैं। उनकी रैलियों के मजे देने वाले वीडियो आप खोजेंगे एक मिलेंगे ग्यारह! अब एक और वीडियो जुड़ गया है, एकदम लेटेस्ट।

24 जनवरी 2021 यानी रविवार का दिन था। वायनाड सांसद राहुल गाँधी तमिलनाडु के धारापुरम में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी का है यह मजेदार वीडियो

https://twitter.com/ANI/status/1353371717696012291?ref_src=twsrc%5Etfw

ऊपर लगे ट्वीट के वीडियो को देखें। लगभग 56 सेकंड के आस-पास इसमें राहुल गांधी आरएसएस का जिक्र करते हैं। वो कहते हैं, “नागपुर के निकरवाले राज्य का भविष्य कभी नहीं तय कर सकते।”

मामला यहाँ तक ठीक है। लेकिन राहुल को सुनने वाली जनता के लिए एक अनुवादक रखा गया था। उसने संदर्भ समझा ही नहीं और निकरवाला के बजाय उसने लिकरवाला सुन कर इसका तमिल अनुवाद कुछ ऐसा करके जनता को सुनाया – “नागपुर के शराब बेचने वाले राज्य का भविष्य कभी नहीं तय कर सकते।”

https://twitter.com/HLKodo/status/1353402841830891522?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/Numberrs/status/1353464482215948289?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस गलत अनुवाद की ओर इशारा भी किया। लोगों ने यह भी बताया कि कैसे तमिल न समझने के कारण राहुल गाँधी आगे भी लोगों को मजे देते रहे।

राहुल गाँधी के अनुवादक मो. इमरान बेहोश

राहुल गाँधी ने तमिलनाडु दौरे पर कल (24 जनवरी, 2021) ही एक और खतरनाक भाषण दिया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि अगर भारत के किसान, श्रमिक और मजदूर मजबूत होते, तो भारत को सीमाओं पर सेना, नौसेना और वायु सेना को तैनात करने की आवश्यकता नहीं होती, खासकर इंडो-चाइना बॉर्डर पर।

लेकिन यह भाषण इतना खतरनाक था कि अंग्रेजी भाषण का तमिल में अनुवाद करने वाले प्रोफेसर मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया