Thursday, November 14, 2024
Homeराजनीतिराहुल गाँधी ने बताया रिजर्वेशन खत्म करने का प्लान, मायावती-चिराग पासवान ने घेरा: कहा-...

राहुल गाँधी ने बताया रिजर्वेशन खत्म करने का प्लान, मायावती-चिराग पासवान ने घेरा: कहा- आरक्षण विरोधी है कॉन्ग्रेस, इनके नाटक से सतर्क रहें

राहुल गाँधी से जब यह सवाल पूछा गया कि भारत में जातिगत आधार पर आरक्षण कब खत्म होगा तो उन्होंने कहा, "हम आरक्षण खत्म करने की तब सोचेंगे जब भारत में निष्पक्षता होगी। अभी भारत में निष्पक्षता नहीं है। अभी कुछ ऊँची जातियों के लोग भी कहते हैं कि हमने आखिर क्या गलत किया है, हमें क्या सजा मिल रही है।"

आरक्षण खत्म करने की वकालत को लेकर कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी घिर गए हैं। राहुल गाँधी के आरक्षण खत्म करने वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान और बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है। जहाँ मायावती ने राहुल गाँधी के नाटक से सतर्क रहने की सलाह दी है तो वहीं चिराग पासवान ने आरक्षण खत्म करने की बात को भी अपराध बताया है।

मायावती ने राहुल गाँधी के बयान को लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कॉन्ग्रेस पार्टी की सरकार ने OBC आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है…अब कॉन्ग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गाँधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे।”

मायावती ने लिखा, “इन वर्गों के लोग कॉन्ग्रेस के नेता राहुल गाँधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें।” मायावती ने कहा कि कॉन्ग्रेस की सोच हमेशा शुरू से ही आरक्षण विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि जब तक देश से जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता तब तक आरक्षण का जारी रहना जरूरी है।

वहीं केन्द्रीय मंत्री और लोजपा(R) के मुखिया चिराग पासवान ने भी राहुल गाँधी पर हमला बोला। उन्होंने भी ट्विटर पर अपनी राय रखी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “राहुल गाँधी के बयान से कॉन्ग्रेस की मानसिकता का पर्दाफाश हुआ है। कॉन्ग्रेस चाहती है, और उनकी प्राथमिकताओं में यह रहा है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा दिए गए आरक्षण को समाप्त कर दिया जाए।”

चिराग पासवान ने लिखा, “आरक्षण को समाप्त करना तो दूर, कोई उस प्रावधान से छेड़छाड़ करने की भी नहीं सोच सकता…कॉन्ग्रेसी मानसिकता वाले लोग जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे बयानों का इस्तेमाल करते आए हैं। आरक्षण का मुद्दा कॉन्ग्रेस का चुनावी जुमला है, जिससे हम सबको सावधान रहने की जरूरत है।”

भाजपा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP बृज लाल ने भी राहुल गाँधी पर हमला बोला। बृज लाल ने कहा कि राहुल गाँधी के मन की बात मुंह पर आ गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू ने 1961 में SC आरक्षण का विरोध किया था और इन्होने हमेशा OBC को तिरस्कृत किया है। राहुल गाँधी के बयान के बाद अब कॉन्ग्रेस बैकफुट पर आ गई है।

यह पूरा विवाद राहुल गाँधी के अमेरिका में दिए गए एक बयान के बाद चालू हुआ है। राहुल गाँधी ने हाल ही में अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में आरक्षण खत्म करने को लेकर बात की है। राहुल गाँधी से जब यह सवाल पूछा गया कि भारत में जातिगत आधार पर आरक्षण कब खत्म होगा तो उन्होंने कहा, “हम आरक्षण खत्म करने की तब सोचेंगे जब भारत में निष्पक्षता होगी। अभी भारत में निष्पक्षता नहीं है। अभी कुछ ऊँची जातियों के लोग भी कहते हैं कि हमने आखिर क्या गलत किया है, हमें क्या सजा मिल रही है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -