‘बाड़ ही खेत खाए, उस फसल को कौन बचाए’: ट्वीट पर बवाल, राजस्थान CM अशोक गहलोत के OSD ने दिया इस्तीफा

लोकेश शर्मा (बाएँ) अशोक गहलोत (दाएँ) (फोटो: ट्विटर)

पंजाब में चल रहे सियासी उठापठक के बीच कॉन्ग्रेस के लिए राजस्थान से बुरी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शनिवार (18 सितंबर) देर रात को अपना इस्तीफा दे दिया।

पंजाब में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच लोकेश शर्मा ने 18 सितंबर को ट्वीट किया, ”मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए। बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए।” इस्तीफे की वजह लोकेश शर्मा द्वारा किया गया ट्वीट बताया जा रहा है। उनके ट्वीट को पंजाब के घटनाक्रम के साथ जोड़कर देखा जा रहा था।

शर्मा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि उनके ट्वीट को राजनीतिक रंग देते हुए पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसलिए वे अपना इस्तीफा दे रहे हैं। गहलोत के सोशल मीडिया का कामकाज संभालने वाले लोकेश शर्मा ने लिखा:

”आज दिन में मेरे द्वारा किए गए ट्वीट को राजनीतिक रंग दिया गया और गलत अर्थ निकालकर पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है। मैं साल 2010 से ट्विटर पर सक्रिय हूँ और मैंने आज तक पार्टी लाइन से अलग कॉन्ग्रेस के किसी भी छोटे से लेकर बड़े नेता के संबंध में और प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार को लेकर कभी कोई ऐसे शब्द नहीं लिखे हैं, जिन्हें गलत कहा जा सके।”

https://twitter.com/ANI/status/1439424320350998529?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने आगे लिखा, ”मैं लगभग रोजाना ही ट्वीट करता रहता हूँ। मेरे आज के ट्वीट से किसी भी रूप में पार्टी, सरकार और आलाकमान की भावनाओं को ठेस पहुँची हो तो मैं इसके लिए माफी माँगता हूँ। मैं अपना इस्तीफा भेज रहा हूँ, निर्णय आपको करना है।”

लोकेश शर्मा का ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब, राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कॉन्ग्रेस में गुटबाजी चल रही है। सियासी जानकारों का कहना है कि कॉन्ग्रेस आलाकमान दोनों राज्यों को लेकर जल्द ही फैसला ले सकता हैं।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार (18 सितंबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कॉन्ग्रेस आलाकमान से कहा कि वो अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और राजभवन जाकर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया