‘मंगलसूत्र वाला अश्लील एड हटाओ, नहीं तो कार्रवाई’: MP के गृह मंत्री ने सब्यसाची को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

सब्यसाची को नरोत्तम मिश्रा ने दिया '24 घंटे का अल्टीमेटम' (साभार: ट्विटर)

बॉलीवुड हस्तियों के पसंदीदा फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी पिछले कुछ दिनों से अपने विज्ञापन को लेकर विवादों में हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार (31 अक्टूबर, 2021) को फैशन एवं आभूषण डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को मंगलसूत्र को सेक्स से कनेक्ट करके बेचने की कोशिश को आपत्तिजनक और अश्लील बताया। उन्होंने इस विज्ञापन को वापस लेने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया, ”फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का मंगलसूत्र वाला विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है। अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो Sabyasachi Mukherjee के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

इससे पहले मिश्रा ने डाबर इंडिया लिमिटेड के उत्पाद फेम क्रीम ब्लीच के विज्ञापन में एक समलैंगिक महिला जोड़े को करवा चौथ मनाते हुए दिखाए जाने को भी आपत्तिजनक बताया था। मंत्री ने कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद डाबर ने बीते सप्ताह अपना विज्ञापन वापस ले लिया था।

गौरतलब है कि हाल ही में सब्यसाची ने अपना एक नया ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किया था। उसके बाद उसके विज्ञापन की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन ज्वेलरी के विज्ञापनों में जो मॉडल दिखाई दे रही है, उसने इंटीमेट/सेक्स सीन्स के साथ फोटोशूट करवाया हुआ है। तस्वीरों में मॉडल्स ने ब्रा के साथ मंगलसूत्र पहना हुआ है। फोटो ऐसी है कि यदि उनके ऊपर सब्यसाची फाइन ज्वेलरी न लिखी तो शायद ही किसी को पता चले कि दिए गए विज्ञापन मंगलसूत्र या ज्वेलरी के हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया