उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को चिट्ठी लिख कर विधानसभा में नमाज के लिए एक कमरा देने की माँग की है। उनका तर्क है कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान इबादत के समय उनके समुदाय के लोगों को नमाज अता करने के लिए मस्जिद जाना पड़ता है। इससे कार्यवाही में शामिल होने में परेशानी आती है। अगर अंदर एक छोटा सा कमरा मिल जाए तो बाहर जाने वाली समस्या से कुछ विधायकों को आजादी मिल सकेगी।
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने यूपी विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा बनाने की मांग की
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 7, 2021
देखिए, TIMES NOW नवभारत से बातचीत में @IrfanSolanki ने क्या कहा#TimesNowNavbharat यहां देखें:- Tata Sky-528 | Airtel-327 | Hathway-321 | DEN-899 @JournoAmitSingh @rajeev_dh pic.twitter.com/ueUWNkYgHZ
अपनी वीडियो में इरफान सोलंकी ने झारखंड का उदाहरण देते हुए बताया कि वो इस तरह की परेशानी का सामना पिछले 15 साल से कर रहे हैं। जब भी नमाज का समय होता है तो मुसलमान विधायक कार्यवाही छोड़ कर नमाज अता करने जाते हैं। अगर विधानसभा में ही एक प्रेयर रूम हो। तो ये परेशानी खत्म हो जाएगी।
वह कहते हैं, “कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे यहाँ तो नमाज का समय फिक्स है। 1 बजे वाली 1 बजे होगी 5 बजे वाली 5 बजे होगी, जो उसका टाइम है उसी समय होगी। अगर एक प्रेयर रूम छोटा सा ही सही…जहाँ लोग जाएँ, अपनी नमाज पढ़ें और वापस आएँ। इससे वह लोग हाउस में ही रहेंगे। इससे कार्यवाही नहीं छूटेगी। बहुत सी बार ऐसा होता है कि किसी विधायक का कोई सवाल लगा हुआ है। उसी समय मान लीजिए अजान का समय है और वो न तो सवाल छोड़ सकता है और न ही नमाज।”
ये यूपी है झारखंड नहीं, और यहां योगीजी की सरकार है कांग्रेस की नहीं, अब यहां वोट के लिए न तो आतंकी छोड़े जाएंगे न ही बनेगा कोई नमाज़ रूम !! https://t.co/MGGtmBXE17
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) September 7, 2021
अपनी माँग उठाते हुए इरफान कहते हैं, “नमाज और पूजा आस्था का विषय है। मेरा मानना है जहाँ आस्था की बात होती है वहाँ बड़े-बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी एक छोटा सा प्रेयर रूम बना दिया गया है ताकि लोग अपनी इबादत करके आगे बढ़ सकें। अगर विधानसभा अध्यक्ष समझते हैं ये अच्छा काम है तो वो एक कमरा दे सकते हैं। इससे न किसी को हानि होगी और न ही कोई तकलीफ होगी।”
इस वीडियो की कवरेज पर योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया दी है। वह कहते हैं, “ये यूपी है झारखंड नहीं, और यहाँ योगी जी की सरकार है कॉन्ग्रेस की नहीं, अब यहाँ वोट के लिए न तो आतंकी छोड़े जाएँगे न ही बनेगा कोई नमाज रूम!”
ये यूपी है झारखंड नहीं, और यहां योगीजी की सरकार है कांग्रेस की नहीं, अब यहां वोट के लिए न तो आतंकी छोड़े जाएंगे न ही बनेगा कोई नमाज़ रूम !! https://t.co/MGGtmBXE17
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) September 7, 2021