सीबीआई कस्टडी में जाने से पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के आगे कुछ डिमांड की थी जिन्हें अदालत ने सुनवाई के दौरान मान लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सीएम ने अदालत से कहा था कि उन्हें जेल में चश्मे , दवाइयों और घर के बने खाने की के साथ भगवद् गीता की प्रति की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि उन्हें हर रोज अपनी पत्नी और परिजनों से मिलने के लिए एक घंटे छूट चाहिए। उन्होंने अपने लिए एक बेल्ट भी माँगी थी और कहा था कि उन्होंने अपनी लिस्ट में बेल्ट नहीं लिखा है, मगर वो उनकी जरूरत है। तिहाड़ में उन्हें बेल्ट न होने की वजह से अपनी पैंट पकड़कर चलना पड़ता है जिसकी वजह से बहुत शर्म आती है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में आरोपित बनाए जाने के बाद 26 जून को तीन दिन सीबीआई कस्टडी में भेजा गया। अगली सुनवाई 29 जून को 7 बजे होगी। लेकिन उससे पहले सुनीता केजरीवाल के कुछ ट्वीट आए हैं। अपने एक ट्वीट में जहाँ उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए तो वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहकर निशाना साधा।
अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) June 27, 2024
उन्होंने कुछ देर पहले किए ट्वीट में लिखा, “अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।”
20जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने stay लगवा लिया। अगले ही दिन CBI ने accused बना दिया।और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) June 26, 2024
इससे पहले सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था, “20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने स्टे लगवा दिया। अगले ही दिन CBI ने आरोपित बना दिया और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।”
हम आत्मा से काम चला लेंगे, आप शरीर जेल में ही रहने दो!😂 pic.twitter.com/8pYd17ebMW
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) March 27, 2024
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर पहली बार नहीं है कि सुनीता केजरीवाल अपने ट्विटों के कारण चर्चा का कारण बन रही हों। मार्च में जब शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल गिरफ्तार हुए थे। उस समय सुनीता केजरीवाल ने अपने पति की कुर्सी पर बैठकर उन्हीं के अंदाज में विरोधियों को भला-बुरा कहा था। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि अरविंद केजरीवाल का सिर्फ शरीर जेल में है लेकिन आत्मा जनता के पास हैं। उन्होंने लोगों से अरविंद केजरीवाल की ओर से अपील की थी कि वो आँख बंद करें तो अपने पास अरविंद केजरीवाल को महसूस करेंगे।