Sunday, June 30, 2024
Homeराजनीतिबेल्ट दे दो, पैंट पकड़कर चलने में शर्म आती है: CM केजरीवाल ने दिल्ली...

बेल्ट दे दो, पैंट पकड़कर चलने में शर्म आती है: CM केजरीवाल ने दिल्ली कोर्ट से की डिमांड, पत्नी सुनीता बोली- पहले सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करती थी… अब विनाश हो

अरविंद केजरीवाल के सीबीआई हिरासत में जाने के बाद सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।"

सीबीआई कस्टडी में जाने से पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के आगे कुछ डिमांड की थी जिन्हें अदालत ने सुनवाई के दौरान मान लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सीएम ने अदालत से कहा था कि उन्हें जेल में चश्मे , दवाइयों और घर के बने खाने की के साथ भगवद् गीता की प्रति की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि उन्हें हर रोज अपनी पत्नी और परिजनों से मिलने के लिए एक घंटे छूट चाहिए। उन्होंने अपने लिए एक बेल्ट भी माँगी थी और कहा था कि उन्होंने अपनी लिस्ट में बेल्ट नहीं लिखा है, मगर वो उनकी जरूरत है। तिहाड़ में उन्हें बेल्ट न होने की वजह से अपनी पैंट पकड़कर चलना पड़ता है जिसकी वजह से बहुत शर्म आती है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में आरोपित बनाए जाने के बाद 26 जून को तीन दिन सीबीआई कस्टडी में भेजा गया। अगली सुनवाई 29 जून को 7 बजे होगी। लेकिन उससे पहले सुनीता केजरीवाल के कुछ ट्वीट आए हैं। अपने एक ट्वीट में जहाँ उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए तो वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहकर निशाना साधा।

उन्होंने कुछ देर पहले किए ट्वीट में लिखा, “अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।”

इससे पहले सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था, “20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने स्टे लगवा दिया। अगले ही दिन CBI ने आरोपित बना दिया और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।”

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर पहली बार नहीं है कि सुनीता केजरीवाल अपने ट्विटों के कारण चर्चा का कारण बन रही हों। मार्च में जब शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल गिरफ्तार हुए थे। उस समय सुनीता केजरीवाल ने अपने पति की कुर्सी पर बैठकर उन्हीं के अंदाज में विरोधियों को भला-बुरा कहा था। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि अरविंद केजरीवाल का सिर्फ शरीर जेल में है लेकिन आत्मा जनता के पास हैं। उन्होंने लोगों से अरविंद केजरीवाल की ओर से अपील की थी कि वो आँख बंद करें तो अपने पास अरविंद केजरीवाल को महसूस करेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

Boom Boom बुमराह… दक्षिण अफ्रीका को भारत ने जीत की ट्रेन से उतारा, T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी रोहित एन्ड कंपनी: फॉर्म में दिखे...

अक्षर पटेल को प्रमोट कर पाँचवें नंबर पर उतारा गया और उन्होंने इसका बखूबी फायदा उठाते हुए 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली।

‘उनका गुस्सा मीडिया टायकून्स से था’: राहुल गाँधी से अपमानित होने के बाद भी उनका बचाव कर रहीं पत्रकार मौसमी सिंह, वफादारी दिखाने के...

मौसमी सिंह ने कहा, "कॉन्ग्रेस भी कहती आई है और राहुल गाँधी ने भी इसे बार-बार दोहराया है कि उनकी छवि को बिगाड़ने में मीडिया का बड़ा योगदान रहा।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -