तुम पूजा में आओगी तो पंडाल अपवित्र हो जाएगा: TDP नेताओं की गुंडागर्दी से रो पड़ीं दलित MLA

वुंडवल्ली श्रीदेवी जगन मोहन रेड्डी की पार्टी की विधायक हैं

आंध्र प्रदेश में वाईएससीआरपी की महिला विधायक डॉक्टर उंडवल्ली श्रीदेवी के साथ टीडीपी नेताओं ने दुर्व्यवहार किया। यह सब गणेश चतुर्थी के एक कार्यक्रम के दौरान हुआ। विधायक उंडवल्ली श्रीदेवी दलित समुदाय से आती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टीडीपी के नेताओं ने उनकी जाति को लेकर टिप्पणी की और दुर्व्यवहार किया। टीडीपी नेताओं ने महिला विधायक के साथ गाली-गलौज भी की। सार्वजनकि कार्यक्रम में इस तरह के बर्ताव के कारण विधायक वहीं पर रो पड़ीं।

इसी साल लोकसभा के साथ हुए विधानसभा चुनावों में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने डॉक्टर श्रीदेवी को तादिकोंडा से प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने टीडीपी के तेनाली श्रवण कुमार को मात दी थी। विधायक ने कहा कि टीडीपी नेताओं के व्यवहार को देख कर लगता है कि वे आज भी सत्ता में होने के भ्रम में जी रहे हैं। कई लोगों ने टीडीपी के नेताओं की गुंडागर्दी की आलोचना की।

ख़बर के मुताबिक़, तुल्लूरु मंडल के अनंतवरम में गणेश पूजा का आयोजन किया गया था। इस पूजा में हिस्सा लेने के लिए विधायक जैसे ही पहुँचीं, टीडीपी नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की। नेताओं ने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर दलित महिला विधायक ने पंडाल में क़दम रखा तो पूजा स्थल अशुद्ध हो जाएगा।

https://twitter.com/sakshisamachar/status/1168507223833812992?ref_src=twsrc%5Etfw

विधायक श्रीदेवी ने टीडीपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए पूछा कि अगर सत्ताधारी पार्टी की एक विधायक के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो टीडीपी के लोग आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे, यह सोचने लायक बात है। उन्होंने दोषी टीडीपी नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग करते हुए संघर्ष छेड़ने की बात कही।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया