‘ओवैसी को तालिबान के पास भेजना बेहतर होगा’: मोदी की महिला मंत्री का AIMIM मुखिया पर पलटवार

असदुद्दीन ओवैसी (साभार: ट्विटर)

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत सरकार को तालिबान शासन में परेशान अफगान लोगों को मदद करने के बजाय देश की महिलाओं की मदद करनी चाहिए। उनके इस बयान पर अब विवाद छिड़ गया है। उन्होंने यह बात गुरुवार (19 अगस्त 2021) को एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में नौ में से एक बच्ची की 5 साल की उम्र से पहले मौत हो जाती है। यहाँ महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और उनके खिलाफ अपराध बढ़े हैं, लेकिन वे (केंद्र) चिंतित हैं कि अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है। क्या यह यहाँ नहीं हो रहा है?”

एआईएमआईएम सुप्रीमो का कहना है कि भारत सरकार को तालिबान से बातचीत करनी चाहिए। ओवैसी ने कहा, “अब जबकि अफगानिस्तान तालिबान के पूर्ण नियंत्रण में है, हमारे पास उनके साथ कोई संचार नहीं है, कोई संवाद नहीं है। सभी अंतरराष्ट्रीय और सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि बातचीत होनी चाहिए थी, लेकिन पिछले सात वर्षों से केंद्र सरकार यह नहीं जान पाई है कि क्या हो रहा है।”

ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अफगानिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “असदुद्दीन ओवैसी को उनकी महिलाओं और समुदाय की सुरक्षा के लिए तालिबान के पास भेजना बेहतर होगा।”

https://twitter.com/TimesNow/status/1428658453690544129?ref_src=twsrc%5Etfw

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद वहाँ पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है, जिसके बाद से भारत के इस्लामवादी तालिबान के लिए खुशी मना रहे हैं। दिल्ली दंगों के एक आरोपी ने कहा, “मैं आप लोगों को एक खुशखबरी देता हूँ कि अशरफ गनी ने इस्तीफा दे दिया है। अल्लाह का शुक्रिया! धीरे-धीरे यह अफगानिस्तान के इस्लामी साम्राज्य (तालिबान द्वारा शासित) की स्थापना की ओर ले जाएगा। हमें उनसे प्रेरणा लेने और ‘स्वतंत्रता आंदोलन’ के लिए संघर्ष करना सीखना होगा।”

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद वहाँ की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहाँ लोग अपनी जान बचाने के लिए देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं। हवाई जहाज के पहियों पर लटककर भागने की कोशिश कर रहे अफगान लोगों के आसमान से गिरने के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वहीं, तालिबानियों को मनोरंजन पार्क के साथ-साथ अन्य दृश्यों में आनंद लेते हुए देखा गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया