UP में 9 जिले की 54 सीटों पर हो रहा मतदान: 10 को पंजाब, उत्‍तराखंड, गोवा और मणिुपर के साथ आएँगे नतीजे, Exit Poll आज

यूपी में अंतिम चरण का मतदान (फोटो साभार: ANI)

उत्तर प्रदेश में सोमवार (7 मार्च 2022) को सातवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। 54 सीट में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में 2 करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।

इससे पहले प्रदेश में 6 चरणों में 349 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है। बता दें कि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हुआ। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण का, 20 फरवरी को तीसरे चरण का, 23 फरवरी को चौथे चरण का, 27 फरवरी को पाँचवे चरण का और 3 मार्च को छठे चरण का मतदान संपन्न हुआ। विधानसभा चुनाव के नतीजे अन्य चुनावी राज्यों के साथ 10 मार्च को घोषित किए जाएँगे। पाँचों राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले सोमवार की शाम एग्जिट पोल आएँगे।

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, “उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएँ।”

सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

वहीं सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।”

अंतिम चरण के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई इंटरव्यू सामने आए थे। इसमें उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी राज्य की 80 फीसदी से ज्यादा सीटें जीतनी जा रही है। वहीं एक इंटरव्यू में पूर्वान्चल पर बात करते हुए मच्छर और माफिया का इलाज बताया था।

मुख्यमंत्री ने कहा था, “मच्छर और माफिया पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास में दो सबसे बड़े बाधक थे। मच्छर की जो समस्या थी उसका ‘स्वच्छ भारत मिशन’ से समाधान हो गया है। डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य ने मिलकर इस समस्या का समाधान किया है। रहे माफिया तो उनका इलाज बेहतर कानून व्यवस्था के जरिए किया गया है। हमने अगर अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम किया है। अगर कोई इस गफलत में है कि चुनाव आ गए हैं तो वो कुछ भी कर ले तो ये संभव नहीं है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया